आय टी विंग द्वारा सेवायें
28 जून 2013 (गुडगांव) सीएसआर सेमिनार संपन्न. स्पार्क विंग द्वारा ओमशांती रिट्रीट सेंटर में कोर्पोरेट सोशल रिसपान्सबीलीटी (सीएसआर) विषयपर संमेलन आयोजित किया गया.
21 जून 2013 (बोरीवली:मुंबई) आयटी प्रोफेशनल्स का विशेष सेमिनार. प्रभ उपवन में आयटी और टेलिकम्युनिकेशन क्षेत्र के विशेष व्यक्तियों के लिए सेमिनार काआयोजन कियागया. भ्राता राजेश अग्रवाल, आयएएस आयटी महाराष्ट्र सरकार सहित इस क्षैत्र के कई मान्यवर उपस्थित थे. इसअवसरपर स्वामीनाथनभाईजी का सम्बोधन तथा बहन दिव्यप्रभाने सभी को राजयोग संदेश दिया