नये सेवाकेंद्र , सेवास्थान का उदघाटन

31 दिसम्बर 2013 (गोवा:कोंकण) गीता पाठशाला का शुभारम्भ. नवनिर्मित गीता पाठशाला का उदघाटन संपन्न हुआ.
07 दिसम्बर 2013 (ग्वालियर) भूमिपुजन संपन्न. गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर स्थित सभागार के डोम का भूमिपूजन बीके अवधेश बहनजी, क्षेत्रीय निर्देशिका, भोपाल क्षेत्रके करकमलोद्वारा संपन्न हु
09 नवम्बर 2013 (पालमविहार:देहली) गीतापाठशाला शुभारम्भ. बीके सुदेशजी, बीके उर्मीलजी, पदम श्री जोहरीजी और डा. अवधेश शर्मा इनके शुभकरकमलोंद्वारा नये सेवास्थान का शुभारम्भ हुआ.
30 सितम्बर 2013 (कोरबा:छ.ग.) भूमिपुजन संपन्न. सामुदायीक भवन पम्प हाउस कालोनी में नये आंतरीक शांती अनुभ्ूाति केंद्र के हॉल के भूमिपुजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर खाद्य प्रसंसकरण एव कृषि केंद्रीय मंत्री, श्री चरण दास महंत, ब्र.कु. भगवान भाई, माऊंट आबू, विधायक जयसिंग अग्रवाल, जीएम सेंट्रल वर्कशॉप एस ई सी एल श्री आर एस मुकाती, ममत्व प्रसार के अध्यक्ष श्रीमती इन्दू शर्मा, ब्र.कु. रुकमणी आदि उपस्थित थे
15 जुलाई 2013 (धडगांव:नंदूरबार) सेवाकेंद्र का उदघाटन. नवनिर्मित राजयोग भवन का उदघाटन ब्रा कु गंगाधरभाई, सम्पादक ओमशांती मीडिया इनके शुभकमलांेद्वारा संपन्न हुआ.
13 मई 2013 (अहमदाबाद) विचार, वाणी औरव्यवहार का केंद्र – संगमतीर्थ धाम – गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता श्री. नरेंद्र मोदिजीने किया उदघाटन
02 जून 2013 (धारि : अमरेली) नया भवन का उदघाटन. दादी रतनमोहिनीजी के शुभकरकमलोंद्वारा यह नये भवन का उदघाटन संपन्न हुआ. इनके साथ बीके सरला बहनजी मेहसाणा, बीके तृप्ती बहनजी भावनगर भ्राता आर एन वीरनी पीएसआय, धारी उपस्थित थे
08 अप्रैल 2013 (मनिपाल) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन. विशेष रूप से
करुणाभाईजी तथा गणमान्य व्यक्तियों के शुभकरकमलोद्वारा यह
उदघाटन कियाग

19 फरवरी 2013 (कासा बलांका : नॉर्थ अमरिका) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन.
मोरोक्को स्थित राजयोग सेवाकेंद्र का उद्घाटन राजयोगीनी जंयती बहनजीने
किया.
___
08 जनवरी 2013 (पानिपत) सनौलि गांव में सेवाओं की शुरूवात. मौहाली में चल रही एक नई शाखा का निर्माण कार्य का उदघाटन ब्र.कु. सरला बहन, पानीपत सबझोन इन्चार्ज इनके शुभहस्तों से संपन्न हुआ. इस अवसरपर पूर्व चेअरमन जितेंद्र अहलावत व कर्णसिंह अहलावतजी उपस्थित थे.
___
23 दिसम्बर 2012 (गुरगांव) प्रथम इनरस्पेस स्पेस सेंटर. ब्रहमाकुमारीज् का
प्र्थम सूचना तथा ध्यान केंद्र का उदघाटन किया गया. यह संकल्पना
आदरणिया दादी जानकीजी की है, यह सूचना केंद्र ध्यान तथा ताजा
जानकारी प्रसारण का कार्य करेंगा.
16 दिसम्बर 2012 – (शेवगाव जि अहमदनगर) सिल्वर ज्युबिली हॉल का
उदघाटन. यहॉपर नवनिर्मित सिल्वर ज्युबिली हॉल का उघाटन काय्रक्रम दि
23 दिसम्बर 2012 को आयोजित किया है, उदघाटन शुभहस्ते राजयोगीनी
ब्रहमाकुमारी उषा बहनजी माऊट आबू इनके करकमलो द्वारा किया जायेगा
साथ ही आमदार नरेंद्र धुले, आमदार पांडूरंगजी अभंग, प्रसिध्द फिल्म
अभिनेता नंदू माधव साथ ही ब्र कु उर्मीला बहनजी, पुना, ब्र कु पुष्पा बहनजी
शेवगावृ इनकी विशेष उपस्थिती रहेगी

02 दिसम्बर 2012 (कोची) राजयोग भवन का उदघाटन. भ्राता ओम्मेन चंडे जी
मुख्यमंत्री केरला ने नवनिर्मिती राजयोग भवन का उदघाटन किया. इस
इवसरपर जयंती बहन, भ्राता के. बाबू, केरला एक्साईज मिनीस्टर, भ्राता
करुणाभाईजी समवेत कई मान्यवार उपस्थित थे.
28 अक्तुबर 2012 (अररिया, संसू) राजयोग शाखा का उदघाटन. नगर परिषद अररिया की मुख्य पार्षद स्वीटीदास गुप्ता व एसएसबी 28 वी बटालियन के सेनानायक रंजीत ने दीप प्रज्वलित कर बोर्ड का अनावरण किया. ब्रा कु उर्मीला बहनने मार्गदशर्न किया.
11 जुलाए (देहली) मुख्यमंत्री महोदयने किया उदघाटन. श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में मा. श्रीमती शिला दीक्षितजी ने विश्व बंधुत्व तथा शांती के लिए आध्यात्मिक प्रयास सेमिनार का उदघाटन किया.
__
06 जून 2012 (मीरारोड:मुंबई) ब्राहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन. पूर्व विधायक भ्राता मुजफ्फर हुसने, कमिशनर श्रीमती दिसा तथा बी के रंजनाबहन उपस्थित थे.
__
11 मई 2012 (मीरारोड) ब्रहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन. भ्राता मुजफफर हुसेनजी, आयुक्त श्रीमती दियाजी इनके शुभहस्तोंसे हुआ ब्राहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन.
__
08 मई 2012 (मुंबई) ब्राहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन. भ्राता मुजफफर हुसेनजी, आयुक्त श्रीमती दियाजी इनके शुभहस्तोंसे हुआ ब्राहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन.
__
04 मई 2012 (अहेमदाबाद) नवनिर्मित भवन का उदघाटन. दादी गुलजार ने दिव्य दर्शन भवन का उदघाटन किया. उनके साथ दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता निर्वेरजी, भ्राता रमेशभाईजी, सरलादीदीजी, चंद्रीकाबहनजी, भ्रा#ात रमेशभाई मेहताजी, लोकयुक्त गुजरात, भा्राता जितेंद्रभाई चौहानजी आदि मौजूद थे.
__
03 मई 2012 (अहेमदाबाद) नवनिर्मित भवन का उदघाटन. दादी गुलजार ने दिव्य दर्शन भवन का उदघाटन किया. उनके साथ दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता निर्वेरजी, भ्राता रमेशभाईजी, सरलादीदीजी, चंद्रीकाबहनजी, भ्रा#ात रमेशभाई मेहताजी, लोकयुक्त गुजरात, भा्राता जितेंद्रभाई चौहानजी आदि मौजूद थे.
__
30 नवम्बर 2011 (उल्हासनगर:मुंमई) शहर के उर्जानगर स्थित भव्य सेवाकेंद्र का उदघाटन राजयोगीनी दादी जानकीजीने किया,
उचना उपसेवाकेंद्र का शिलान्यास.
14 नवम्बर 2011 (जिंद) भ्राता आयुक्त एमपी बन्सल, आयएएस द्वारा शिलान्यास संपन्न हूआ . इस कार्यक्रम में भ्राता राजीव रतन, आर.के. गुप्ता एडव्हाकेट हायकोर्ट, भ्राता जेपी कौशिक आयएएस, बीके विजय आदि प्रमुख उपस्थित थे
नये प्रवेशद्वार का शिलान्यास.
13 नवम्बर 2011 (महाराजपूर:ग्वालियर) भिण्ड स्थित सेवाकेंद्र के गोल्डन वल्र्ड कॉम्प्लेक्स प्रवेशद्वार का उदघाटन ब्रा.कु. अवधेश क्षेत्रिय संचालिका के करकमलोंद्वारा सम्पन्न हूआ.
21 अगस्त 2011 : (बोकारा) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन संपन्न. एस.डी.ओ भ्राता सुधरी रंजन, नगरपालिका अध्यक्ष बहन गंगा भालोटिया एंव बी.के. कुसूम बहन इनके शुभहस्तों से हुआ उदघाटन
20 मई 2011(बीकानेर) शहर के 524वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु. कमल बहन को सम्मानित करते बीकानेर कमिश्नर श्री सुरजमल जी मीना .गंगासिंह विश्व विधालय के कुलपति गंगारामजी .
8 जनवरी 2011 (अहेमदाबाद:लाईट हाऊस) राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी हृदयमोहिनीजी, ब्र.कु. निर्वेरभाईजी, ब्र.कु.रमेशभाईजी, ब्रह्माकुमारी सरलादीदी इनके शुभकरकमलोंद्वारा डायमण्ड लोटस हाउस का शिलान्यास सम्पन्न.
20 दिसम्बर 2010 – ( मैसूर) राजयोगीनी दादी जानकी जी ने दि. 18 को शहर में कमलामंदिर क्षेत्र में विशेष सम्बोधन किया. इस दौरान वें Suttur mutt seer Shivaratri Deshikendra स्वामीजीसे मिले. ब्रह्माकुमारीज़ मुख्य प्रशासिका बननेके बाद की उनकी यह प्रथम सेवा यात्रा थी. लष्कर मोहल्ला स्थित शान्तितीर्थ का उदघाटन उनके शुभहस्तोंसे हुआ तथा यादवगीरीमें व्हिआयपी सम्बोधन हुआ.
19 दिसम्बर 2010 (जामखंडी) दिव्य भवन तथा प्रशान्तधान का शिलान्यास कार्यक्रम बी.के. मृत्यंुजयभाईजी, बी.के. सुरजभाई, बी.के. गीता बहन, बी.के. रुपेशभाई, बी.के. अंबिकाबहन, बी.के. निलू बहन, बी.के. सुशीलाबहन, बी.के. पदमाबहन, बी.के. सुनिता बहन इनके शुभहस्तोंसे सम्पन्न.
12 दिसम्बर 2010 (बेलगाम) सायलेन्स व्हेली स्प्रिच्युअल सेंटर का शिलान्यास राजयोगी क्र.कु. मृत्यूंजयभाईद्वारा संपन्न. उनकेसाथ ब्र.कु.सुरजभाई, ब्र.कु.गीताबहन, मधुबन तथा उपक्षेत्रिय संचालिका कर्नाटक उपस्थित थे.
10 दिसम्बर 2010 (अजमेर) राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी जानकीजी, मुख्य प्रशासिक ब्रह्माकुमारीज, दादी रतनमोहिनीजी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका इनके शुभकमकमलोंद्वारा ओमशान्तिभवन अजमेर का शिलान्यास संपन्न हुआ. चित्र में ब्र.कु.शान्ता उपक्षेत्रिय संचालिका बीकानेरउपक्षेत्र तथा अन्य भाई बहन .
06 दिसम्बर 2010 (जयपूर) राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादीजानकीजीने किया प्रभूआँचल स्प्रिच्युअल रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन. (चित्र में दादीजी के साथ राजयोगिनी ब्र.कु. रतनमोहिनीदादी, ब्र.कु. मुन्नीबहन, ब्र.कु.करुणाभाई, ब्र.कु.ब्रृजमोहनभाई दिखाई दे रहें है
16 अप्रैल 2010 (माउण्ट आबू) राजयोगीनी दादी जानकीजीने दादी मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स के पास अद्ययावत स्टुडिओ का फाऊण्डेशन स्टोन का अनावरण किया.
8 मार्च :2010 शान्तिसरोवर, हैद्राबाद – आंध्र प्रदेश के सन्माननिय मुख्यमंत्रीजी भ्राता के. रोसाईहजी ने 2100 आसनक्षमता वाले ग्लोबल पीस ऑडिटोरियम का उदघाटन किया. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी हृदयमोहिनीजी भ्राता किरणकुमारजी रेड्डी, स्पीकर आंध्रप्रदेश अॅसब्ली, भ्राता पोन्नालजी लक्ष्मौह, न्यायमूर्ती भ्राता ईश्वराईहजी और अन्य आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालके अन्य न्यायमूर्ती आदि मान्यवरों के करकमलोंसे भी हूआ उदघाटन.
29 जनवरी 2010 – (चेन्नई) नवनिर्मित सदभावना भवन तथा योगध्यान कक्ष का का शुभारम्भ किया राजयोगीनी ब्रह्माुमारी दादी जानकीजीने.