राजनितीज्ञ सेवा प्रभाग सेवाओं का समाचार

13 फरवरी 2014 (बंगलौर) गणतंत्र दिवसपर ई·ारीय सेवा. लालगड बोअनिकल गार्डन में आयोजित कार्यक्रमद्वारा ई·ारीय संदेश दिया गया.
19 जनवरी 2014 (मालाड:मुंबई) ड्रार्इंग कॉम्पीटीशन. पूर्व शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे जी के जनमदिवस पर बीएमसी स्कूल में आयोजित ड्रार्इंग कॉम्पिटीशन में का उदघाटन ब्र.कु. कुंती बहनजी के शुभकमरकमलोंद्वारा किया गया.
16 जनवरी 2014 (सांगली) केंद्रीय मंत्रीजी को ई·ारीय संदेश. भ्राता प्रतीक पाटीलजी मंत्री महोदय को इर््·ारीय संदेश दिया ब्र.कु. सुनिता
21 दिसम्बर 2013 (कोरबा) विधायक जी का सम्मान. नवनिर्वाचित विधायक भ्राता जयसिंहजी अग्रवाल का विशेष सम्मान स्थानिय सेवाकेंद्र की औरसे बहन रुकमणीजी के किया गया. विधायकजीने ब्राहमाकुमारीज गतिविधीयों पर प्रसन्नता जताई तथा आध्यात्मिक प्रगती के लिए आशावाद जाहिर किया
20 दिसम्बर 2013 (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिलान्यास. हरियाणा के मुख्यमंत्री मा. भ्राता भुपेंदर सिंग हुडा जी के शुभकरकमलोंद्वारा युव्र्हसील पिस ऑडोटोरियम का शिलान्यास संपन्न हुआ. इस अवसपर पर अतिविशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे.
15 दिसम्बर 2013 (रायपुर छ.ग.) विधायक भ्राता डॉ. रमनसिंजी का सम्मान. विधानसीाा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री भ्राता डा. रमनसिंजी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय प्रशसिका ब्राहमाकुमारी कमला बहनने.
06 दिसम्बर 2013 (पुना) सिक्कीम गर्वनर जी को राजयोग संदेश. महामहिम श्रीनिवास दादासाहेब पाटील को ब्र.कु. दिपकभाई, ब्रा.कु. सोमप्रभाबहन ने ई·ारीय संदेश दिया
24 अक्तुबर 2013 (वाशी:मुंबई) राज्यपालसे मिले शिलादीदी. पद्मश्री डा. डि वाय पाटीलजी गर्वनर बीहार को शीलादीदीने राजयोग संदेश दिया. इस अवसरपर मा. भ्राता गणेशजी नाईक एक्साईज मिनीस्टर,महाराष्ट्र उपस्थित थे.
06 अक्तुबर 2013 (देहली) अहिंसा परम धर्म अभियान का शुभारम्भ. राष्ट्रपती प्रवब मुखर्जीने इस अभियान का भव्य शुभारम्भ करतें इू कहा कि कोई भी धर्म हिंसा, तथा दुख देना नही सिखाता,
10 सितम्बर 2013 (सुनाम:पंजाब) स्नेहमिलन में वित्त मंत्री पधारे. यहाँपर स्थानिय सेवाकेंद्र द्वारा आयेजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में पंजाब केवित्तर मंत्री श्री परमिन्द्र, माऊंट आबू से बीके भगवान भाई, डॉ. सतपाल, बीके मिरा बहन, बीके राजेंद्र बहनने सम्बोधित कि
29 अगस 2013्त (मेरठ:पल्लवपुरम्) रक्षाबंधन पर्व मनाया गया. भ्राता सतेंन्द्र भरला, भाजपा के उप्र प्रभारी, भ्राता मंनेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, यु.सी.पांडे जिला जज महाराजगंज, ब्रा.कु सुनिता, ब्रा.कु. उषा ने कार्यक्रम में भाग लि
28 अगस 2013्त (पानीपत) मुख्यमंत्री महोदय को बांधी राखी. मा. भ्राता भुपेंद्रसिंजी हुडा मुख्यमंत्री महोदय हरयिाणा को बीके सरला बहनने राखी बांधी. इस अवसपर बीके भारत भुषण उपस्थित थे.
26 अगस 2013्त (अहमदाबाद) मुख्यमंत्रीजी को राखी बांधी. भ्राता नरेंद्र मोदीजी को ब्रा.कु. सरला बहनजीने राखी बांधी .
23 अगस 2013्त (देहली) पंतप्रधानजी को बांधी राखी. पतप्रधान मा. भ्राता मनमोहनसिंगजी को बीेके आशा बहन, देहलीने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. ब्राजमोहनभाई, तथा ब्राहमाकुमारी बहनें उपस्थित थी
06 जुलाई 2013 (शांतीवन) राजनितिज्ञ सम्मेलन संपन्न. पोलिटीशनस एज बील्डर्स आफ गोल्डन भारत विषय पर राष्ट्रीय संम्ेलन सपन्न हुआ. जिसमें भारतवर्ष से राजनेता, विशेषज्ञ उपपस्थित थे.
24 जून 2013 (:कोतली:मंडी) ग्रामीण विकास मंत्रीजी को राजयोग संदेश. बीके दिपा बहनजीने भ्राता अनिल शर्मा, मंत्री महोदय ग्रामीण विकास, हिमाचल प्रदेश को राजयोग संदेश दिया

23 जून 2013 (अहमदनगर) राज ठाकरेजी को दिया राजयोग संदेश. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाप्रमुख राज ठाकरेजी को बीके दिपकभाईने राजयोग संदेश दिया.
22 मई 2013 (मंगलौर) विधायकों का सम्मान. बीके मृत्युंजय भाईद्वारा विधायक भ्राता यु टी खाडेर, भ्राता जे आर लबू, भ्राता मोहियुद्दीन बुवा इनको ब्राहमाकुमारीज्द्वारा सम्मानित किया गया
13 मई 2013 (अहमदाबाद) विचार, वाणी औरव्यवहार का केंद्र – संगमतीर्थ धाम – गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता श्री. नरेंद्र मोदिजीने किया उदघाटन
19 जून 2013 (करूक्षेत्र) अहिंसा से होगी वि·ा में शांती : राज्यपाल शिवराज पाटील. पंजाब के राज्यपाल महोदयने किया अहिंसापरमोधर्म परराष्ट्रीय महासम्मेलन का शुभारंभ
22 मई 2013 (मंगलौर) विधायकों का सम्मान. बीके मृत्युंजय भाईद्वारा विधायक भ्राता यु टी खाडेर, भ्राता जे आर लबू, भ्राता मोहियुद्दीन बुवा इनको ब्राहमाकुमारीज्द्वारा सम्मानित किया गया
19 अप्रैल 2013 (गोवा) हेल्थ मिनीस्टर को राजयोग अभ्यास. डा.
सचिन परब, मुंबई, बीके शोभा बहन, बीके सुरेखा बहन इन्होनें
गोवा के आरोग्य मंत्री महोदय भ्राता लक्ष्मीकांत पारेसकर को
मेडिकल विंग के गतिविधीयोंसे अवगत कराया तथा राजयोग
अभ्यास करवाया.

28 फरवरी 2013 (मालाड:मुंबई) बीके बहनों के करकमलोंद्वारा पुरस्कार वितरण.
महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री भ्राता पृथ्वीराजजी चव्हाण इनके साथ इस
अवसरपर ज्ञानचर्चा की कुंती बहनने. इस अवसर पर मंच पर कई विशेष आमंत्रि
महेमान उपस्थित थे उन्हे भी राजयोग संदेश दिया गया.
04 फरवरी 2013 (ग्वालियर:इंद्रगंज) उर्जा मंत्री महोदय को राजयोग संदेश. श्रीमंत
ज्योर्तियादित्तय सिंदेया, उर्जा मंत्री भारत सरकार को राजयोग संदेश देते हूए बीके
राधा, बीके डा. ब्रजेश संत कृपालजी
04 जनवरी 2013 (हैद्राबाद) वल्र्ड पार्लियामेंट ऑन स्प्रीच्युएलिटी. शांती सरोवर में प्रथम आध्यात्मिक विषयपर वल्र्ड पार्लियामेंट संपन्न हुई. इसका उद्घाटन दादा वासवानीजी, डॉ. डी.आर. कार्तिकेयन, डॉ. विश्वनाथ कराड, अध्यक्ष एमआयटी, पुना, ह्मा ब्रह्माकुमार मृत्युंजयभाई, कार्यकारी सचिव, ब्रह्माकुमारीज मा. आबू., ब्रह्मामाकुमारी कुलदीप, संचालिका, शान्तिसरोवर, हैद्राबाद, दादी रतनमोहिनीजी, सह.मुख्य प्रशासिका, ब्रह्माकुमारीज मा. आबू, आदियों के करकमलोंद्वारा संपन्न हूआ.
26 दिसम्बर 2012 (भैरहावा:नेपाल) प्रधानमंत्रीजी को राजयोग
संदेश. डा. बाबूराम भट्टाराय, प्रधानमंत्री नेपाल गणराज्य इनको
ब्रहमाकुमारी शांती दीदी, निर्मला बहन ने राजयोग संदेश दिया
तथा संस्था की गतिविधीयों की जानकारी दी.

21 दिसम्बर 2012 (ओआरसी:देहली) वार्षिक उत्सव पर मंत्री महोदया का
संबोधन. ओमशांती रिट्रीट सेंटर के वार्षिक दिवस पर आयोजित
कार्यक्रम मंे इंडियन ट्रायबल अफेअर्स मिनीस्टर, मा. श्रीमती रानी
नराह ने मुख्य संबेधन किया.
20 दिसम्बर 2012 (रायपूर:छ.ग.) विधानसभा में शिवानीबहन. रायपूर
विधान सभा में ब्र.कु. शिवानी बहन ने सम्माननिय मंत्री, विधायक
को राजयोग संदेश दिया.

06 दिसम्बर 2012 (विटा:सांगली) विधायकजी को दिया ई·ारीय संदेश. विधायक भ्राता
सदाशिवभाई पाटीलजी को माऊंट आबू से पधारे बीके. भगवानभाईने ईश्वरीय संदेश दिया
इस अवसरपर बीके दिपक, तथा नगरनिगम के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे.
23 नवंबर (मुंम्बई:घाटकोपर) बालासाहब ठाकरेजी
को ब्रहृाकुमारीज की आदरांजली. शिवसेना प्रमुख
बालासाहब ठाकरेजी को ब्राहमाकुमारीज की औरसे
भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की गई.
22 नवबंर (भोपाल:गुलमोहर कालोनी) मुख्यमंत्री
महोदय पधारे. सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित नवरात्री
महोत्सव में प्रदेश के
मुख्यमंत्री भ्राता शिवाजीराव चौहानजी पधारे तथा बहनों
के ज्ञानवार्तालाप की.
29 अक्तुबर 2012 (वाशि) शिवसेना ऑफीस में समाजसेवा रॅली ने दिया प्रवचन.
25 अक्तुबर 2012 (दार्जिलिंग) भ्राता जसवंत सिंगजी को राजयोग संदेश. बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विदेशमंत्री लोकसभा संसद श्री जसवंत सिंगजी को बी. के. मना बहन, बबीता बहन रोहितभाई, राजभाई ने राजयोग संदेश दिया
18 अक्तुबर 2012 – (भोपाल) मध्यप्रदेश के राज्यपालजी को दिया इश्वरीय संदेश. बी के रिना बहन ने महामहिम रामनरेश यादवजी, राज्यपाल महोदयजी को इ·ारीय संदेश दिया. इस अवसर पर रिना बहन, दिलीपभाई, रिचा बहन, बीके मिताली बहन उपस्थित थे
17 अक्तुबर 2012 – (विलेपार्ले:मुंबई) बीके अनसुला की जम्मु कश्मिर सेवायात्रा. इस दौरान उन्होनं कई वीवीआयपी को राजयोग संदेश दिया.

24 सितम्बर 2012 (लातूर) प्रथम महापौर खानापूरे का सम्मान. ब्र.कु. नंदा तथा ब्र.कु. पुष्पा बहनने किया सम्मान
27 अगस्त 2012 (भोपाल) गर्व्हनर महोदय को दिया राजयोग संदेश. ब्रह्माकुमारीयों द्वारा आहूत तनावमुक्त व्यसनमुक्ती महायज्ञ एक अनुठा प्रयास है यह प्रतिपादन मध्य प्रदेश के गव्हर्नर महामहिम रामनरेश यादवजीने किया. उन्होने 11 दिवसीय तनाव मुक्ति क्रोध मुक्ती व्यसनमुम्ती महायज्ञ का शुभारम्भ किया
__
23 अगस्त 2012 (कर्नाटक) मुख्यमंत्री महोदय को दिया राजयोग संदेश. रक्षाबंधन के उपलक्षमें बीके पदमा बहन, कर्नाटक-आध्र सबझोन इन्चार्ज श्री जगदिश सेत्तर मुख्यमंत्री महोदय कर्नाटक को ई·ारीय सौगात देते हूए
__
22 अगस्त 2012 (मुंबई) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. भ्राता पृथ्वीराज चव्हाणजी, मंुख्यमंत्री महाराष्ट्र, महोदय को राखी बांधते हूए बीके रुख्मीणी बहन
21 अगस्त 2012 (रायपूर:छ.गढ़) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. मुख्यमंत्री महोदय महामहिम डा. रमणसिंहजी को राखी बांधते हूए बीके कमला, क्षेत्रीय प्रशासिका, उनके साथ बीके सविता बहन
20 अगस्त 2012 (कर्नाटक) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. रक्षाबंधन के उपलक्षमें बीके पदमा बहन, कर्नाटक-आध्र सबझोन इन्चार्ज श्री जगदिश सेत्तर मुख्यमंत्री महोदय कर्नाटक को राखी बांधते हूए
19 अगस्त 2012 (मुंबई) गव्र्हनर महोदय को राखी बांधी. भ्राता महामहिम के. शंकरनारायणजी, राज्यपाल महोदय को राखी बांधते हूए बीके रुख्मीणी बहन
18 अगस्त 2012 (गोवा) गोवा के हेल्थ मिनीस्टर को राखी बांधी. हेल्थ मिनीस्टर तथा अन्य मिनीस्टर को राखी बांधने के पश्चात समुह फोटो
17 अगस्त 2012 (गोवा) गर्वनर महोदय को राखी बांधी. रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व बतात हूए बीके शोभा बहन.
05 अगस्त 2012् (अहमदाबाद) भ्राता नरेंद्र मोदिजीको बांधी राखी, सरलाबहनजी झोन इन्चार्ज ने
04 अगस्त 2012् : पुना – भ्राता नारायण राणे को बांधी रा
17 जुलाए (देहली) ब्रहमाकुमारीज ग्लोबल प्रोजेक्ट. श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य मंत्राी महोदय ने किया उदघाटन
16 जुलाए (देहली) काल आफ टाईम सीरीफोर्ट ऑटीटोरियम के कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य अतिथी थे
9 जुलाई 2012 (पंढरपूर) राष्टपती महोदयासे मिले ब्रहमाकुमारीज. महामहिम राष्टद्यपती प्रतिभाताई पाटीलजी को ईश्वरीय सौगात दी बीके सोमप्रभाग बहन, उज्वला बहन, सदिक्षा, स्वामी, दुर्गा बहन तथा विलास, चंद्रकांत, थिमप्पा, प्रताप, दिपक भाईजीने इनके साथ सोलपूर के गार्डियन मिनीस्टर ना. लक्ष्मणरावजी ढोबळे उपस्थित थे-
__
19 जून 2012 (कोलाबा:मुंबई) भ्राता राजेशजी टोपे को राजयोग संदेश. बहन गायत्रीने महाराष्ट्र के तंत्रशिक्षा मंत्री भ्राता राजेशजी टोपे को राजयोग संदेश दिया.
__
05 जून 2012 (मीरारोड:मुंबई) महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष में मीरा भार्इंदर महानगरपालिका के बीजेपी मुख्य भ्राता नरेंद्र मेहता को ई·ारीय सौगात दिया बहन शोभाने.
__
09 मई 2012 (अहेमदाबाद) नॅशनल बुक फेअर में ब्रहृाकुमारीज साहित्य. इस स्टॉल को भ्राता नरेंद्र मोदिजी मुख्यमंत्री गुजरात ने भेट दि.
__
02 मई 2012 (राक्सुल:बीहार) भ्राता नितीश कुमार से वार्तालाप. बिहार के मुख्यमंत्री मा. भ्राता नितीश कुमारजीसे बीके मिना तथा बीके गजराज ने किया ज्ञान वार्तालाप.
__
07 अप्रैल 2012 (माउंट आबू:शांतीवन) लोकसभा उपसभापती राजस्थान की आबू यात्रा. भ्राता रामनारायण मिनाजीने दादीजीसे मुलाकात की.
__
28 मार्च 2012 (बोपोडी:पूना)पूना मनपा के सदस्यों का सम्मान. हाँलही में सम्पन्न हूए चुनाओं मे विजयी उम्मीदवारों का सम्मान बहन लक्ष्मीने किया.
19 मार्च 2012 (गामदेवी:मुंबई)भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश तथा ई·ारीय सौगात दी बी के नेहा तथा बी के दिपक भाईने
ब्रहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन संपन्न
09 फरवरी 2012 (देहली) ब्रहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन संपन्न. मार्ग का नामकरण भ्राता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, नेता विपक्ष, दिल्ली विधानसभा इनके करकमलोंद्वारा संपन्न हुआ.
__
12 जनवरी 2012 (अमरेली) सदभावना मिशन में ब्राहृाकुमारीज संदेश. गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता नरेंद्र मोदीजी को परमात्म सौगात देते हूए बीके गीता बहन.
केंद्रीय मंत्री अजय माखन को राजयोग संदेश
30 दिसंबर 2011 (देहली) केंद्रीय मंत्री अजय माखन को राजयोग संदेश. नॅशनल हॉकी स्टेडियम में ब्रा.कु. जगबीर तथा जयश्री बहन मंत्रीमहोदय से मिले तथा उन्हे राजयोग तथा क्रीडा प्रभाग की जानकारी दी.
हिमाचल के गव्र्हनर पधारे मा. आबू
04 दिसंबर 2011 (शान्तिवन:आबूरोड). महामहिम श्रीमती उर्मिला सींग, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल मा. आबू पधारे.
नेपाल के उपराष्ट्रपतीजी को ई·ारीय सन्देश.
02 दिसंबर 2011 (जनकपुर:नेपाल) अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी महामहिम श्री परमानन्दजी को ईश् वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गंगादीदीने
राजनितीज्ञ संमेलन संपन्न.
28 नवम्बर 2011 (मुंबई) इनर स्टॅबिलीटी फार इन्सपायरेशनल लिडरशिप इस विषयपर राजनितीज्ञ नेताओं के लिए संम्मेलन संपन्न हुआ. जिसका उदघाटना मा.भ्राता दिलीप वलसे पाटीलजी, भ्राता अरुणभाई गुजरातीजी, बीके जयंती बहन, ब्राजमोहनभाई, नलिनीबहन इनके कमकमलोंद्वारा संपन्न हुआ. इस अवसरपर विभिन्न क्षेत्र के राजनेताओंने सहभाग लिया.
नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.
02 नवम्बर 2011 (जनकपूर:नेपाल) नेपाल के प्रधानमंत्री को दिया ईश्वरीय संदेश.प्रधानमंत्री महामहिम डा. बाबूराम भटराई को ईश्वरीय सौगात तथा संदेश दिया ब्रह्माकुमारी गंगा माता तथा सृजना बहनने
सोनिया गांधी से मिले ब्रह्माकुमारी सदस्य.
26 अक्तुबर 2011 (देहली) प्लॅटिनियम ज्युबिली के उपलक्ष्य में कॉग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधीजी से उनके निवास स्थानपर ब्रह्माकुमारीज् सदस्य मिले. इनमें विदेश की भी बहनें सम्मिलित थी.
22 अक्तुकर (देहली) बहन सोनिया गांधीने बांँधी राखी. काँग्रेस पार्टिकी प्रमुख बहन सोनिया गांधीने ब्राहृाकुमार ब्राजमोहनभाईजी को राखी बांधी. इस अवसर पर जंयती बहन, आशा बहन उपस्थित थे.
16 अक्तुबर 2011 : (देहली) देहली प्लॅटिनम ज्युबिली लाईव्ह टेलिकास्ट – आज 16 अक्तुबर 2011 को होने जा रहे प्लॅटिनम ज्युबिली उद्घाटन समारोह का लाईव्ह टेलिकास्ट आस्था चॅनल पर. 16 अक्तुबर 2011 का सुबह 7 से 11 तक देखा जा सकता है.
15अक्तुबर 2011 (देहली) भ्राता लालकृष्ण आडवणी ने किया सम्बोधित. देहली स्थित तलकोतोरा स्टैडिअत में ब्राहृाकुमारीज् प्लेटिनियम ज्युबिली के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री तथा लोकसभा में विरोधीपक्षनेताजीने लिया सहभाग
प्लॅटिनियम ज्युबिली.
14 अक्तुबर 2011:(देहली) सीपीडब्लुडी ग्राऊंड चिराग पर श्रीमती शिला दीक्षित मुख्यमंत्री देहली ने किया द्वितीय दिन आयोजित प्लॅटिनियम ज्युबिली कार्यक्रम का उदघाटन
वन गॉड वन फॅमेली कार्यक्रम
13 अक्तुबर 2011 :(देहली:ओआरसी) . एक पिता एक परिवार कार्यक्रम का उदघाटन किया सम्मानिय और राजस्थन राज्यपाल पंजाब भ्राता शिवाजीराव पाटीलजीने.
मन्त्री महोदय को दिया ईश्वरीय संदेश
09 अक्तुबर 2011 : (कुलाबा:महाराष्ट्र) . भ्राता बबनराव पाचपूते, ट्रायबल मिनीस्टर को ब्रा.कु. गायत्री बहनने राजयोग अभ्यास से अवगत कराया.
30 सितम्बर 2011 (देहली) डा.बिन्नी बहन राष्ट्रपतीजीसे मिले. राष्ट्रपती महोदया महामहिम प्रतिभाताई पाटीलजीको ग्लोबल अस्पताल के मीडिया तथा जनसम्पर्क व्यवस्थापक डा.बिन्नी बहन मिले तथा ब्रह्माकुमारीज विश्व विद्यालय से चल रहे अनुसंधान कार्य की जानकारी दी.
राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन
12 सितम्बर 2011 (देहली) राष्ट्रपतीजी करेंगें ब्रहृकुमारीज् प्लॅटिनियम ज्युबिली महोत्सव का उद्घाटन -ब्र.कु.ब्रजमोहनभाई. महामहिम राष्ट्रपती महोदया सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी 16 सितम्बर 2011 को इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगें उसके उपलक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्समें ब्र.कु. ब्रजमोहनभाई, ब्र.कु. आशा बहन तथा मान्यवरोंने सहभाग लिया
30 अगस्त 2011 (गोवा) गोवा के राज्यपाल महामहिम शिवींदरसिंग सिद्धु को ब्रहृकुमारी शोभना बहनने बांधी राखी.
22 अगस्त 2011 : (डूमका:झारखंड) गर्वनर भ्राता महामहिम श्री. एम.ओ.एच.फारुकजी को राखी बांधी बी.के.जयमाला, बी.के पुनम बहनने
20 अगस्त 2011 : (माइहार) विधायक भ्राता मोटीलाल तिवारी को दिया ई·ारीय सन्देश. ईस अवसर पर श्री. विरमाणीजी, एसडीएम, अे. सिंगजी, एस.डी.ओ फारेस्ट, एस. प्रजापती, सीओ,फारेस्ट, बी.के. संध्या, बी.के. सरोज बहन उपस्थित थे.
16 अगस्त 2011 : (पुना) उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवारजी को राखी बांधते हूए बी.के.लक्ष्मी (बोपोडी सेवाकेंद्र)
16 अगस्त 2011 (अहेमदाबाद) मुख्यमंत्री महोदय भ्राता नरेंद्र मोदीजी को राखी बांधतें हूए
15 अगस्त 2011 : (पुना) महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम के. शंकरनारायणजी को ब्राहृाकुमारी सरीता बहनने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. दिपक भी थे.
03 अगस्त 2011 (भोकरो :झारखंड) सन्माननिय मुख्यमंत्री भ्राता श्री. अर्जुन मुंडाजीने बोकरो सेवाकेंद्रपर भेट दी. उस अवसर पर उन्हे ई·ारीय सन्देश सुनाते हूए बी.के.कुसूम तथा अन्य. मंत्री महोदय के हस्तोंसे वृक्षारोपण भी किया गया.
30 जून 2011 (पानीपत) हरियाना के मुख्यमंत्री मा.भ्राता ओमप्रकाशजी चौताला को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी सुनिता बहनने.
21 जून 2011 (काठमांडू) राजकिय समेंलन हर्षोल्हास से सम्पन्न.
12 जून 2011 (कुलाबा) भ्राता कृष्णा पालिमार, पर्यावरण मंत्री कर्नाटक को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. विश्वेश्वरी, ब्र.कु. धर्मराज, तथा ब्र.कु. प्रशांत ने.
11 जून 2011 (जम्मू कश्मिर) जम्मु कश्मिर पिस फाऊंडेशन में आयोजित 36 वी शांती सम्मेलन में ब्र.कु. मृत्यूजंज भाईजी ने दिया राजयोग सन्देश. इस अवसर पर जम्मु कश्मिर के मुख्यमंत्री महोदय को दिया ईश्वरीय सौगात.
04 जून 2011 (शिमला) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री भ्राता प्रेमकुमार धुमल को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु.ममता, ब्र.कु.सुनिता बहन, ब्र.कु.भारतभुषणने.
24 मई 2011(भोपाल) मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम भ्राता रामेश्वर ठाकूरजी को राजभवन में ब्रह्माकुमारीज् माउण्ट आबू पधारने का निमंत्रण दिया ब्रह्माकुमारी अवधेशजीने (प्रभारी भोपाल क्षेत्र) इस अवसर पर बी.के.रिना बहन, बी.के. दिलीपभाई उपस्थित थे.
28 मार्च 2011 (बोपोडी:पूना)पूना मनपा के सदस्यों का सम्मान. हाँलही में सम्पन्न हूए चुनाओं मे विजयी उम्मीदवारों का सम्मान बहन लक्ष्मीने किया.
19 मार्च 2011 (गामदेवी:मुंबई)भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश. शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष भ्राता उद्धव ठाकरे को राजयोग संदेश तथा ई·ारीय सौगात दी बी के नेहा तथा बी के दिपक भाईने
24 दिसम्बर 2010 रांची) ब्रह्माकुमारी निर्मला, संचालिका, रांची और ब्रह्माकुमारी शीला , संचालिका, गया ने राष्ट्रपति महामिहीम प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को ईश्वरीय भेंट दी
12 जनवरी 2011 (दिवू) राष्ट्रपती महामहिम सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी का ब्रह्माकुमारीज़ की ओरसे स्वागत तथा अभिवादन किया ब्र.कु.गीताबहन तथा ब्रह्माकुमारीज़ परिवारने.
15 नवम्बर 2010 2010 (नई देहली) राष्ट्रपती महामहिम सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी से ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की दिवाली के उपलक्ष में में – बीके सविता बहन देहली पाण्डवभवन तथा बीके अम्ृता बीके सुरेंद्र के साथ)
13 नवम्बर 2010 2010(अहेमदाबाद) राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी सरलाबहनने गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता श्री. नरेंद्र मोदीजीको ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की ओरसे दिवाली तथा नववर्ष प्रति ईश्वरीय सन्देश दिया. (चित्र में बीके अमरबहन, बी.के. कैलाश तथा बी.के. धर्मिस्ता)
24 अगस्त 2010 (कानपूर) मंत्री महोदयजी भ्राता श्रीप्रकाश जौयस्वालजी को ईश्वरीय संदेश तथा रक्षाबंधन किया बी.के.दुलारी और बी.के.सुमन (मधुबन) ने |
—————————————————————————————————————
13 अगस्त 2010 (मीरा सोसायटी, पुना) महाराष्ट्र के राज्यपाल भ्राता श्री.के. शंकरनारायणजी के शुभकामना कार्ड पर हस्ताक्षर किया, बीके नलिनी, सुनिता, राजेश्वरी तथा दिपकभाई ने दिया ईश्वरीय सन्देश
—————————————————————————————————————
05 अगस्त 2010 : (सिमला) ब्रह्माकुमारीज् ऑडिओ – विजुअल प्रदर्शनी एवं लेजर शो का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री भ्राता प्रेमकुमार धूमलजी ने.
—————————————————————————————————————
12 जुलाई : 2010 (पुना) सौ करोडों की शुभभावना बँक का उद्घाटन किया मेयर मोहनसिंग राजपाल ने
09 जुलाई 2010 : (जलगांव) भारत के राष्ट्रपती महामहिम सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी को ईश्वरीय सौगात दिया ब्रह्माकुमारी बहनोंने, सदस्योंने शामील थे ब्रह्माकुमारी मिनाक्षीजी, निताबहन, संदिपभाई, सोमनाथभाई आदि
12 जुन 2010 (आबू रोड) राजकिया प्रभाग की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
02 जुन 2010 (पोखरा, नेपाल) गॉडस् प्ल्ॉन फार गोल्डन एज कार्यक्रम का उद्घाटन किया पूर्व प्रधानमंत्री तथा ज्येष्ठ प्रमुख, नेपाली कांग्रेस भ्राता शुरबहादुरजी, बीके सुरेंद्र दीदी, ब्र.कु.ब्रजमोहनभाईजीने.
__
07 मई 2010 : त्रिवेंद्रम – श्री ओमेन चांडी, केरल के विपक्ष नेता ने ब्रह्माकुमारीज मार्ग का उद्घाटन किया.
31 मई 2010 – (माऊंट आबू) ओरिसा के गव्र्हनर महामहिम एम.सी. भंडारे इनके साथ गृप में आध्यात्मिक प्रशिक्षण लेने हेतू आये ब्रह्माकुमारीज़ सदस्य
__
27 अप्रैल 2010 (मीरा सोसायटी,पुणे) महामहिम राष्ट्रपती सौ. प्रतिभाताई पाटीलजी को युथ विंग द्वारा रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाशित सेवा समाचार एवं भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी ब्रह्माकुमारी राजेश्वरी बहन, ब्र.कु. नलिनी बहन तथा ब्र.कु.दिपकभाई, कश्यपभाईने.
18 अप्रैल 2010 (खापोली) रायगड के नवनियुक्त विधायक भ्राता अनिल तटकरे और नगरनिगम के अध्यक्ष बहन नुरजहाँशेख इनको इश्वरीय सौगात देते हूए बी.के. वर्षा बहन, संचालिका ब्रह्माकुमारीज खापोली शाखा.
1मार्च 2010 : ओआरसी (मानेसर) अखिल भारतीय युवा काँग्रेसके नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्राता राजीवजी सातव का स्वागत तथा ईश्वरीय संदेश देते हूए ब्रह्माकुमारी संध्या साथ में ब्रह्माकुमारी शितल तथा ब्र.कु. दिपकभाई
__
31 मार्च 2010 – विलेपार्ले : नवनिर्वाचित डेप्युटीलिडर लोकसभा भ्राता श्री. गोपिनाथ मुंडेजी को ईश्वरीय सौगात देते हूए बी.के. तपस्वीनी साथ में ब्र.कु. दिपक.
8 मार्च :2010 शान्तिसरोवर, हैद्राबाद – आंध्र प्रदेश के सन्माननिय मुख्यमंत्रीजी भ्राता के. रोसाईहजी ने 2100 आसनक्षमता वाले ग्लोबल पीस ऑडिटोरियम का उदघाटन किया. राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी हृदयमोहिनीजी भ्राता किरणकुमारजी रेड्डी, स्पीकर आंध्रप्रदेश अॅसब्ली, भ्राता पोन्नालजी लक्ष्मौह, न्यायमूर्ती भ्राता ईश्वराईहजी और अन्य आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालके अन्य न्यायमूर्ती आदि मान्यवरों के करकमलोंसे भी हूआ उदघाटन.
1 मार्च 2010 : ओआरसी (मानेसर) अखिल भारतीय युवा काँग्रेसके नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्राता राजीवजी सातव का स्वागत तथा ईश्वरीय संदेश देते हूए ब्रह्माकुमारी संध्या साथ में ब्रह्माकुमारी शितल तथा ब्र.कु. दिपकभाई
19 फरवरी –2010 भौरहवा (नेपाल)नेपाल गणंतत्र के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख भ्राता श्री. पुष्पकुमारजी दहाल इनको ईश्वरीय सौगात देते हूए बीके शान्तिबहन संचालिका ब्रह्माकुमारीज़ भिलवाड़ा,|
2010 जनवरी 23 : माउण्ट आबू :ओरिसा के दस विधायकों ने किया मन की सच्ची शान्ति का अनुभूति. ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय में द्विदिवसयी राजयोग शिविर में सहभाग
2010 जनवरी 22 : चंदीगढ़ :पंजाब के राज्यपाल महामहिम भ्राता शिवराज पाटीलजी इनको ईश्वरीय स्नेहसंपन्न सम्मान करते हूए ब्रह्माकुमारी अचल बहन, साथ में ब्र.कु. अमिरचंदजी.
2010 जनवरी – 18 – माउण्ट आबू : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणिय भ्राता प्रो. प्रेम कुमार धुमलजी
ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय पहूँचे. राजयोगीनी दादी जानकीजी से उनकी आध्यात्मिक वार्तालाप हूई .
2010 जनवरी 05: माउण्ट आबू – नेपाल के भूतपूर्व राजा भ्राता ज्ञानेंद्रवीर विक्रम शहा देव और उनकी धर्मपत्नी राजलक्ष्मी देवी शहा तथा परिवार ब्रह्माकुमारीज् मुख्यालय पहूँचे विश्वविद्यालय की सहमुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनीजीसे पूर्व राजा तथा परिवार ने ज्ञानवार्तालाप किया |
2010 जनवरी 6: ओआरसी देहली भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भ्राता नितिन गडकरी को ब्रह्माकुमारी आशा बहन संचालिका ओआरसी देहली ने बधाईयॉ दी. उनके साथ ब्र.कु. सविता तथा ब्र.कु. दिपक उपस्थित थे