Bkvarta

जुलाई 2012

 जुलाई 2012

जुलाई 2012


31 जुलाई – अहमदनगर – ब्रह्माकुमारी विद्यालय का भव्य उपक्रम लंडन रेकार्ड होल्डर रिपब्लिक मे


30 जुलाई – बार्शी – ब्रह्माकुमारी परिवाराने किया सम्मानित –


29 जुलाई – युएसए:अनुभूती सेंटर – अवेकिंग द ड़ीमर वर्कशॉप कार्यक्रम संपन्न्‍


28 जुलाई ( रशिया) शिलू दीदी की रशिया यात्राा  सेंट रशिया – सेंट पिटर बर्ग , पीस हॅपीसनेस थू गॉडस पावर आदि कार्यक्रम लिए


27 जुलाए (बेजिंग चायना) दादी गुलजारजी की चीन सेवायात्रा.


26 जुलाए (ब्राजील) जयंती बहन : परमात्म शक्ति तथा अनुभूती कार्यक्रम संपन्न


25 जुलाए (नई देहली) शिवानी बहन परमात्म शक्ति तथा अनुभूती कार्यक्रम संपन्न


24 जुलाए (फरिदाबाद) ऑलंपिक दिन मनाया गया. ब्रहमाकुमारी फरीदाबाद एनआयटी सेंटर ने 23 जून को ऑलंपिक दिवस के उपलक्ष में 125 इंटरनॅशनल और नॅशलन तथा राज्यस्तरीय खिलाडीओं को आमंत्रित कर उन्हें राजयोगाभ्यास करवाया


23 जुलाए (डरबन) रामनाथभाईजी ने किया सम्बोधित. दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.


22 जुलाए (डरबन) ग्लोबल पीस हाऊस में दादी रतनमोहिनीजी.


21 जुलाए (डरबन) दादी रतनमोहिनीने सम्बोधित किया जीपीएच में दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.


20 जुलाए (डरबन) दादीजी का जोरदार स्वागत किया डरबनवासीयोंनेण्‍ दादी रतनमोहिनीजी की सेवायात्रा.


19 जुलाए (ओआरसी देहली) काल आफ टाईम कार्यक्रम संपनन. काल आफ टाईम – रिसीवींग गॉडस पावर फार गोल्डन एज. ओमशांती रिटीट सेंटर में यह कार्यक्रम संपनन हुआ


18 जुलाए  (नैरोबी) देहली ग्रुप और पूर्व आफ्रिका स्टुटंड का स्नेहममिलन. मम्मा दिवस के उपलक्ष में आफ्रिका रिटीट सेंटर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.


17 जुलाए (देहली) ब्रहमाकुमारीज ग्लोबल प्रोजेक्ट.  श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य मंत्राी महोदय ने किया उदघाटन


16 जुलाए (देहली) काल आफ टाईम सीरीफोर्ट ऑटीटोरियम के कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य अतिथी थे


15 जुलाए (नई देहली) अखिल भारतीय शिक्षा अभियान का उदघाटन  केंद्रिय रिन्यअल उर्जामंत्राी महोदय डा. फारुक अब्दुल्ला ने किया उदघाअन Clean Mind & Natural Energy Resource Essential for India’s Development-Dr Abdullah “Spiritual Education Must for Character Building”—Dr Yoganand Shastri


14 जुलाए (केशोद) सम्मान समारोहृ ब्रहमाकुमारीज कार्य क प्रति कतज्ञता अर्पित करतें हूए सम्मान किया गया


13 जुलाए (रायपूर) चिकित्सा दिवस मनाया गया. राज्यपाल भ्राता शेखर दत्त्‍ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आयएमए) और प्रजापीता ब्रहमाकुमारी ईश्वरयी विश्व विदयालय के मेडिकल विंग द्वारा शांती सरोवर मे उदघाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुषमा वर्मा को डॉ बी सी राय अवार्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया

12 जुलाए (उज्ज्ैन ) नशामुक्ती अभियान का शुभारंभ. नशामुक्ती एवं जन जागरण अभियान का उदघाटन भ्राता ए के प्रधान, स्टेशन मॅनेजर, उज्ज्ैन, बीके पुनम और बीके प्रतिभाने किया

11 जुलाए (देहली) मुख्यमंत्री महोदयने किया उदघाटन. श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में मा. श्रीमती शिला दीक्षितजी ने विश्व बंधुत्व तथा शांती के लिए आध्यात्मिक प्रयास सेमिनार का उदघाटन किया.

10 जुलाई (मेडिनीपुर:प.बंगाल) मेडिनीपूर पुलिस लाईन में राजयोग संदेश. पुलिस अधिक्षक भ्राता सुनिल कुमार चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधि. भ्राता कल्याण मुखर्जी आदि समवेत पुलिस कर्मीयोंने किया 15 दिन योगाभ्यास. बीके अपर्णा तथा बीके सोनाली बहन ने करवाया राजयोगभ्यास

9 जुलाई (पंढरपूर) राष्टपती महोदयासे मिले ब्रहमाकुमारीज.  महामहिम राष्टद्यपती प्रतिभाताई पाटीलजी को ईश्वरीय सौगात दी बीके सोमप्रभाग बहन, उज्वला बहन, सदिक्षा, स्वामी, दुर्गा बहन तथा विलास, चंद्रकांत, थिमप्पा, प्रताप, दिपक भाईजीने इनके साथ सोलपूर के गार्डियन मिनीस्टर ना.  लक्ष्मणरावजी ढोबळे उपस्थित थे-

08 जुलाई (बोपोडी : पुना) वरिष्ठ वैज्ञानिक मोशेलकरजी को ईश्वरीय संदेश.  सुप्रसिदध वैज्ञानिक डॉ- रघुनाथ माशेलकरजी को ब्रहमाकुमारी सुनिता बहनने राजयोग से अवगत करा

07 जुलाई (गोदरा) मातेश्वरीजी का स्मती दिवस-  मातेश्वरीजी की विशेषताएँ सुनाई सुरेखा बहनने इस समय केशोद तथा आसपास सेभी भाई बहन उपस्थित थे

06 जुलाई (लंडन) ग्लोबल रिटीट सेंटर में पिसपार्क मोहक वातावरण. “Peace in the Park – The Festival of Spirit”युके स्थित ब्रहमाकुमारी मंदाने पीसपार्क की कार्यक्रम और उपक्रमों की विशेष्ताएँ बताई देखिए –www.globalretreatcentre.org

05 जुलाई (‘मलेशिया) मिलीनियन्स युथ गॅदरिंग संपन्न. हरी भिलाई नगर में राष्टद्यीय युवा दिवस के अवसरपर यह कार्यक्रम लिया गया- 200 युवाओंने इसमे भाग लिया-

04 जुलाई (नेपाल) द हिमालयान टाईम्स में आर्टिकल प्रकाशित. नेपाल के प्र्थम क्रमांक के समाचार पत्र में लेख प्रकाशित हुआ

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *