Bkvarta

अगस्त 2012

 अगस्त 2012

अगस्त 2012

alt

31 अगस्त (बीड) ईश्वरीय सेवा के 40 वर्षपूर्ती का सम्मान. ब्र.कु. सोमप्रभा बहनजी के ईश्वरीय सेवा में 40 वर्ष पूर्ती पर बीड नगर अध्यक्ष डा. दीपा क्षीरसागरने सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया. साथ में प्रज्ञा बहन, बीड सेवाकेंद्र संचालिका


alt

30 अगस्त (कुलाबा:मुंबई) बेस्ट – में राखी मनाई गई. राज्य परिवहन मंडल की बेस्ट ईकाईमें ब्र.कु. गायत्री बहनने राजयोग संदेश दिया , तथा राखी पर्व मनाया गया.


alt

29 अगस्त (केशोद) हर्षोल्हास से मनाई गई जन्माष्टमी. इस अवसरपर उपस्थितों को राजयोग संदेश , संगीत संध्या, झाँकी आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया.


alt

28 अगस्त (बोपोडी: पूना) कृषि संचालक को दिया ईश्वरीय संदेश. भ्राता जयंत धाडे, डेप्यूटी डायरेक्टर ऑफ अॅग्रीकल्चर, पीएसआय भ्राता राजेश सांवत को ब्र.कु. सुनिता ने ईश्वरीय संदेश दिया

alt

27 अगस्त (भोपाल) गर्व्हनर महोदय को दिया राजयोग संदेश.  ब्रह्माकुमारीयों द्वारा आहूत तनावमुक्त व्यसनमुक्ती महायज्ञ एक अनुठा प्रयास है यह प्रतिपादन मध्य प्रदेश के गव्हर्नर महामहिम रामनरेश यादवजीने किया. उन्होने 11 दिवसीय तनाव मुक्ति क्रोध मुक्ती व्यसनमुम्ती महायज्ञ का शुभारम्भ किया

alt

26 अगस्त (अ.नगर) ब्रहमाकुमारीज सम्मानित. दादीजी के पेहराव में 300 बच्चों के द्वारा विश्व शांती संदेश से लिम्का बुक आफ रिकार्ड करने वाले ब्रहमाकुमारीज परिवार के सदस्यों को महापौर शीलाबहन शिंदेने सम्मानित किया इस अवसरपर बीके दिपक , बीके राजेश्वरी बहन तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे.

alt

25 अगस्त (मा.आबू) दादी प्रकाशमणीजी का स्मृतिदिवस.  मुख्य प्रशासिका दादी जानकीजी, तथा वरीष्ठ दादी, भाईयोंने स्नेहांजली अर्पित की.

alt

24 अगस्त (सतना) मीडिया सेमिनार संपन्न. समाजपरिवर्तन में मीडिया की भूमिका इस विषय पर आयोजित मीडिया सेमिनार में विधायक शकुंतला तीवारीजी, दैनिक भास्कर के सम्पादक तथा ग्रुप एडिटर मधुकर द्विवेदीजी, भ्राता बीके सुशांतजी, नॅशनल कॉर्डिनेटर, मीडिया विंग, भ्राता बीके शान्तनुजी मधुबन कोर्डिनेटर मीडिया विंग, भ्राता आशीष गुप्ता, साधना न्यूज, बीके शशी बहन, सतना नागेंद्र मीश्रा, बीके शुभम बहन आदियों ने सहभागीता की.

alt

23 अगस्त (कर्नाटक) मुख्यमंत्री महोदय को दिया राजयोग संदेश. रक्षाबंधन के उपलक्षमें बीके पदमा बहन, कर्नाटक-आध्र सबझोन इन्चार्ज श्री जगदिश सेत्तर मुख्यमंत्री महोदय कर्नाटक को ई·ारीय सौगात देते हूए

alt

22 अगस्त (मुंबई) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. भ्राता पृथ्वीराज चव्हाणजी, मंुख्यमंत्री महाराष्ट्र, महोदय को राखी बांधते हूए बीके रुख्मीणी बहन

alt

21 अगस्त (रायपूर:छ.गढ़) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. मुख्यमंत्री महोदय महामहिम डा. रमणसिंहजी को राखी बांधते हूए बीके कमला, क्षेत्रीय प्रशासिका, उनके साथ बीके सविता बहन

alt

20 अगस्त (कर्नाटक) मुख्यमंत्री महोदय को राखी बांधी. रक्षाबंधन के उपलक्षमें बीके पदमा बहन, कर्नाटक-आध्र सबझोन इन्चार्ज श्री जगदिश सेत्तर मुख्यमंत्री महोदय कर्नाटक को राखी बांधते हूए

alt

19 अगस्त (मुंबई) गव्र्हनर महोदय को राखी बांधी. भ्राता महामहिम के. शंकरनारायणजी, राज्यपाल महोदय को राखी बांधते हूए बीके रुख्मीणी बहन

alt

18 अगस्त (गोवा) गोवा के हेल्थ मिनीस्टर को राखी बांधी. हेल्थ मिनीस्टर तथा अन्य मिनीस्टर को राखी बांधने के पश्चात समुह फोटो

alt

17 अगस्त (गोवा) गर्वनर महोदय को राखी बांधी. रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व बतात हूए बीके शोभा बहन.

alt

16 अगस्त (निगडी:पुना) रक्षाबंधन-बजाज ऑटो लि. के चेअरमन. भ्राता भरत राहुल बजाज को आत्मस्मृति का तिलक लगाते हुए बीके संगीता बहन

alt
15 अगस्त (कणकवली) नगरपंचायत चिफ अफसर को बांधी राखी. चिफ अफसर भ्राता अतुल पिंपले नागरपंचायत कणकवली को राखी बांधतें हूए बहने.

alt

14 अगस्त (बार्शि:पूना)  – पंढरपूर से विजापूर रॅली का आयोजन. इस अवसर पर आयोजित स्नेहमिलन कार्यक्रममें स्वागत करतें हूए

13 अगस्त शांतीवन – टिचर्स भटटी

12 अगस्त पुना – सेल टॅक्स आफीस में राजयोग संदेश

11 अगस्त बार्शि – लोकमत सम्पादक को ईश्वरीय संदेश, भ्राता राजा माने को ईश्वरीय संदेश तथा मीडिया सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण संगीता बहन ने दिया

10 अगस्त सिमला: हिमाचल प्रदेश – प्रशासक प्रभाग की कॉन्फेन्स संपन्न

09 अगस्त जालौर-राजस्थान: प्रशासक प्रभाग का सम्मेलन संपन्नृ, विभिन्न अफसरों को   बीके अवधेश बहन, भोपाल, बीके हरीषभाई, माऊंट आबू, बीके रंजू जालोर,  किया सम्बोधित

08 अगस्त भोपोडी – पूना : वैज्ञानिक नारलीकर को राजयोग संदेशृ बीके सुनिता बहन तथा सुनिल भाईने सुप्रसिदध वैज्ञानिक भ्राता जयंती नारलीकर को उनके जनमदिन पर शुभकामनायें तथा राजयोग संदेश दिया

07 अगस्त्‍ – पुना-  डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को बांधी राखी – इस अवसरपर राजश्री दीदी, सुप्रभा दीदी सोबत दीपक भाई. मौजूद थे

06 अगस्त्‍ : दार्जीलिंग – स्कूली बच्चांे को बांधी राखी

05 अगस्त्‍ (अहमदाबाद) भ्राता नरेंद्र मोदिजीको बांधी राखी, सरलाबहनजी झोन इन्चार्ज ने

04 अगस्त्‍ : पुना – भ्राता नारायण राणे को बांधी रा

03 अगस्त – बालोटरा – राजस्थान : अमत महोत्त्सव कार्यक्रम सम्प्न, . बीके अवधेश बहन, भोपाल, बीके हरीषभाई, माऊंट आबू, बीके रंजू जालोर,  किया सम्बोधित

02 अगस्त (पोखरण :राजस्थान) प्रशासक प्रभाग का कार्यक्रम, आर्मी अफसरों के लिए कार्यक्रम में . बीके अवधेश बहन, भोपाल, बीके हरीषभाई, माऊंट आबू, बीके रंजू जालोर,  किया सम्बोधित

01 अगस्त – जैसलमेर:राजस्थान – प्रशासक वर्ग का कार्यक्रम संपन्न्‍. बीके अवधेश बहन, भोपाल, बीके हरीषभाई, माऊंट आबू,बीके रंजू जालोर, बीके मनिषा, बीके प्रती ने किया सम्बोधित


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *