Bkvarta

मई 2013

 मई 2013

31 मई (पुणे) फुटबॉल कॅप्टन को राजयोग संदेश. भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त कप्तान सुनिल छेत्री को राजयोग संदेश दिया ब्र.कु. सरीता,  ब्र.कु. दिपक ने.


30 मई (लंदन) लिवींग अवर वैल्यूज किताब  प्रकाशित  दादी जानकीजीके शुभकरकमलोंद्वारा कॉन्फ्रेन्स हॉल डायमण्ड हाऊस लंदन में यह प्रकाशन संपन्न हुआ


29 मई (ग्वालीयर) मार्इंण्ड मॅनेजमेंट प्रशिक्षण संपन्न. राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल, ग्वालियर महाराजपूर के अधिकारी कर्मचारींयो को यह प्रशिक्षण दिया बीके ज्योती, बीके आशीष ने.


28 मई (मुलुंड) शिवसंदेश कार रॅली, इस विशाल संदेश रॅली से जनजन तक राजयोग संदेश प्रसारित हुआ,


27 मई (नासिक) वसंत व्याख्यानमाला में डा. सचिन. 21 वे शतक में आनेवाली समस्यायें और उनका समाधान इस विषय पर डा. सचिन परब, मुंबईने व्याख्यान दिया.


26 मई (ब्राजील) दीदी सुदेशजी की ब्राजील सेवायात्रा.  इस दौरान वे रेजीना डि अससी, अध्यक्ष मल्टी रिओ टीवी चॅनल, तथा कइं महानुभावोंसे सेवावार्तालाप की, मदरडे निमित्त विशेष कार्यक्रम में भी सहभाग लिया


25 मई ( कॅरेबीन) वैल्यू बेस्ट पेरेंटींग कार्यक्रम संपन्न. बहन मेरी जीन, कानडा ने बच्चो और उनके मातापिता के लिए सुंदर कार्यक्रम तैयार किया जिसमें 15 मातापिता ओर 10 बच्चे सम्मिलित हुये , गयाना, सुरिनेम, त्रिनिदाद में भी बहोत अच्छी ई·ारीय सेवायें हो रही है.


24 मई (दार्जीलिंग) सत्य भागवत कथा संपन्न. पांच दिवसीय इस कथा में बीके पुनीत मेहता का प्रवचन हुआ. उदघाटन यहाँके विधायक भ्राता त्र्लिोक चंद्र दिवान, बीके मुना बहन, बीके केशर दीदी ने किया


23 मई (गुडगांव) राष्ट्रीय ज्युरिस्ट सम्मेलन संपन्न. अपराध को रोखने के लिए आध्यात्मिकता मुख्य विषय पर राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन में जस्टीस राधाकृष्ण, सुप्रिमकोर्ट ऑफ इंडियाने सम्बोधित किया. इस विषयपर कई महानुभावानें अपने विचार व्यक्त किए.


22 मई (मंगलौर) विधायकों का सम्मान. बीके मृत्युंजय भाईद्वारा विधायक भ्राता यु टी खाडेर, भ्राता जे आर लबू, भ्राता मोहियुद्दीन बुवा इनको ब्राहमाकुमारीज्द्वारा सम्मानित किया गया



21 मई (भोपाल
) मीडिया संमेलन संपन्न. गुलमोहर कॉलनी इकाईद्वारा शांती सदभावना के लिए मीडिया विषयपर एकदिवसीय मीडिया संमेलन आयोजित किया गया. प्रो. कमल दीक्षितजीने मुख्य सम्बोधन दिया.


20 मई (मुुंबई मीरारोड) आवो बनाये चमकती दुनिया. बच्चो के लिए ग्रीष्मकालिन शिवीर मंे व्यक्तित्व विकास के तथा कई महत्वपूर्ण विषयोंपर मार्गदर्शन हुआ. बीके सुभा बहन ने सम्बोधित किया.


19 मई (राजकोट) ग्लोबल रोड सेप्टी विक मनाया गया. सडक परीवहन एवं यातायात क्षेत्र संबंधित कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे डा महेशभाई जोशी विभागायक्ष इकॉनॉमीक डिपा. सौराष्ट वि·ाविद्याल, भ्राता होसुभाई दवे ट्रस्टी, भ्राता शाह, आरटीओ, बीकेभारती दीदी, बीके अंजू, गीताबहन इनके हस्तांे से उदघाटन हुआ


18 मई (टिकरापारा,बीलासपूर) सफलता के सात कदम. बीके प्रभामिश्रा द्वारा तनावमुक्त जीवन एव सफलता के सात कदम पर दिव्य उदबोधन हुआ.


17 मई (मुलुंड) वि·ा की बडी किताब सम्मानित. राजयोगीनी बीके गोदावरी दीदी को पुरस्कार प्रमणपत्र प्रदान किया वल्र्ड अमेझिंग रिकार्ड के भ्राता पवन सोलंकीने


16 मई (जमनीपाली) दो दिवसीय स्वप्रबंधन प्रशिक्षण शिविर. कर्मचारी विकास केंद्र एनटीपीसी में आयोजित इस शिविर को ब्राहमाकुमारी तुलसीने सम्बोधित किया. इनके साथ ब्रा.कु. जिते·ारी, ब्रा.कु. रूकमणी आदियोनंेभी मार्गदर्शन किया.


15 मई (पुना:कर्वेनगर) हरित मित्र परीवार में कार्यक्रम. बीके पारुदीदी, कौशल्यादीदीने इस कार्यक्रम मं मुख्य संबोधन दिया.इस अवसापर श्री महेंद्र घागरे तथा सदस्य उपस्थित थे.


14 मई (कोरबा-छ.गं) श्रीश्रीशंकराचार्यजी को ई·ारीय सौगात. बीके बींदू बहन ने श्रीश्री शंकराचार्यजी जगन्नाथपूरी निश्चलानंदजी को राजयोग संदेश तथा इ·ारीय सौगात प्रदान की


13 मई (अहमदाबाद) विचार, वाणी औरव्यवहार का केंद्र – संगमतीर्थ धाम – गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता श्री. नरेंद्र मोदिजीने किया उदघाटन


12 मई (चेन्नई) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम की जेल म शुरूवात. कैदी भाईयों के लिए यह अभ्यासक्रम विशेष सिखाया जा रहा है.


11 मई (सन फ्रान्सीस्को) श्रीश्री रवीशंकरजी से ज्ञानवार्तालाप. बीके चंद्रू ने इस ज्ञानवार्तालाप में सहभाग किया.


10 मई (बेंगलौर) पिंकथॉन आंतरराष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता. महिलाओं के ब्रोस्ट कॅन्सर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित इस प्रतियोगीता में बीके आंबिका बहनने राजयोग संदेश दिया


09 मई (मालाड:मुंबई) वि·ा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. फिल्म अभिनेता राहूल राय, राकेश बेदी, राजा बुदेले, वर्षा उसगांवकर, तथा रोटरी अध्यक्ष सुली, ब्रा.कु कुंती बहन आदियोंने उदघाटन किया.


08 मई (मा.आबू.) वि·ा स्वास्थ दिवस मनाया गया. ग्लोबल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में स्वास्थ्य संदर्भ में मौलिक मार्गदर्शन किया गया.


06 मई (बोरोवली:मुंबई) डॉक्टर्स के लिए विशेष संंमेलन. रिज्युहेनेटींग माइण्ड पावर विषपर नामी ग्रामी डॉक्टर्स की उपस्थिती थी.


05 मई (मलेशिया) भ्राता केन की ब्रााझिल, साऊथ अमेरिका सेवा यात्रा. इन दौरानउन्होंने मॅनेजमेंट, ह्रुमन रिसोर्सेस, हेल्दी रिलेशनशिप आदि विषयपर मुख्य संबोधन दिया.


04 मई (रायपूर-छ.ग.) प्रशासक परिचर्चा, विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर मं परिचर्चा का आयोजन किया गया. सीबीआय के पूर्व प्रमुख भ्राता डी. आर. कार्तिकेयन, प्रमुख लोकायुक्त न्यायमूर्ति लालचन्द भादू जी, लोकसेवाआयोग के अध्यक्ष भ्राता प्रदीप जोशीजी, छ.ग. गृहनिर्माण मण्डल के आयुक्त भ्राता सोनमणि बोराजी, जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियन्ता, भ्राता एच.आर.कुटारेजी, क्षेत्रिय निर्देशक, ब्र.कु. ओमप्रकाशजी, ब्रा.कु. कमलाजी एव बीके भरत, मा. आबू इनके करकमलोंद्वारा उदघाटन किया गया


03 मई (गडचिरोली:महा) समाजसेवक डा. प्रकाश आमटे को राजयोग संदेश. कुष्टरोगीयों की सेवासे सुपरिचित डा. प्रकाश आमटेजी को राजयोग संदेश दिया डॉ. सचिन परबने.


02 मई (संगमनेर:महा) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम प्रारंभ. यचमुवि, नासिक तथा ब्रहृाकुमारीज् शिक्षा प्रभाग के मूल्यशिक्षा पाठक्रम का आरंभ हुआ. प्राचार्य एमएम चव्हाण, बीके सुलभाबहन, भारतीबहन, पदमा बहन इनके कमकमलोंद्वारा प्रारंभ हुआ.


01 मई (लातूर:महा) सेवाकेंद्र पर 2केव्ही सौर उर्जा प्रकल्प कार्यान्वित. ब्राहमाकुमारीज सेवाकेंद्र पर 2 केवी सौर प्रकल्प कार्यान्वित होकर प्रतिदिन 10 युनिट उत्पाद शुरू हूआजिससे सेवाकेंद्र बिजली पर स्वयंपूर्ण हुआ है.


admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *