Bkvarta

delhi देहली

 delhi देहली

15 जुलाई (देहली) नवनियुक्त सांसदो का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्यों का सम्मान किया ब्र.कु. आशाबहन तथा बहनोंने.


 

14 जुलाई (देहली) भ्राता प्रकाशजी जावडेकर का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्य भ्राता प्रकाशजी जावडेकर का सम्मान किया ब्र.कु. बहनोंने.


 

12 जुलाई (देहली) नवनियुक्त सांसदो का सम्मान. हांलही में हुई चुनावों में सफलता प्राप्त करने वाले संसद सदस्यों का सम्मान किया ब्र.कु. बहनोंने. भ्राता लालकृष्णजी आडवणी जी के साथ ब्रजमोहन भाईजी तथा बहनें दिखाई दे रहे है.


 

28 जुन (देहली) भ्राता नितीन गडकरी जी का सम्मान. शिपींग और ट्रान्सपोर्ट मंत्रीजी का सम्मानि किया बीके सविता, बीके फतीमा, भ्राता दिपक


 

 

16 जुन (देहली) मेरी देहली – व्यसनमुक्त देहली. व्यसनमुक्ती अभियान का उद्धाटन किया डा. ए के गोयल, राजेंद्र बाबू इन्सी. पलमोनय तथा महानुभावोनंे


 

05 मई (देहली) वाह जिंदगी वाह. श्री सत्य साई इंटरनॅशनल ऑटोटोरियम, लोधी रोड नई देहली में आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु.शिवानी बहन ने विशेष प्रवचन दिया. जस्टीस वी इश्वरै, अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछडा समाज वर्ग, बीके डा सविता आनंद आयएफएस, बीके गीरिजा, बीके पीयुष, पीके डा आनंद आयएएस, तथा महानुभावानें किया उदघाटन


 

13 अप्रैल (देहली) रेडिओ मधूबन को कम्युनिटी रेडिओ अवार्ड-2014. विज्ञान भवन देहली आयोजित नेशनल कम्युनिटी रेडिओ सम्मेलन में रेडिओ मधूबन को कम्युनिटी रेडिओ का बेहतर अवार्ड प्रदान किया गया. ब्र.कु. यशवंत, प्रमुख, रेडिओ मधूबन ने यह स्विकारा.


 


06 अक्तुबर  2013 (देहली)
 अहिंसा परम धर्म अभियान का शुभारम्भ. राष्ट्रपती प्रवब मुखर्जीने इस अभियान का भव्य शुभारम्भ करतें इू कहा कि कोई भी धर्म हिंसा, तथा दुख देना नही सिखाता,


 

23 अगस  2013्त (देहली) पंतप्रधानजी को बांधी राखी. पतप्रधान मा. भ्राता मनमोहनसिंगजी को बीेके आशा बहन, देहलीने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. ब्राजमोहनभाई, तथा ब्राहमाकुमारी बहनें उपस्थित थी

 


 

01 जुलाई  2013 (देहली:जनकपूर)ब्र.कु. विजया लक्ष्मी बहन को वूमेन एक्सलन्स अवार्डऱ्-2012 प्रदान. योगा कनफेडरेशन ऑफ इंडिया, देहली संस्थाने ब्र.कु. विजय बहन को यह अवार्ड प्रदान किया.  यह अवार्ड राष्ट्रपती महोदय की कन्या शर्मिष्था मुकर्जीने प्रदान किया

.


 

 

14 जून  2013 (देहली) वि·ाशांती निमित्त प्रार्थना.  राजघाट पर विशेष वि·ाशांती के लिए मेडिटेशन एवम् प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.

 


alt

 

21 मार्च  2013 (नई देहली). गोल्डन फ्युचर आफ भारत. नेताजी सुभाष ग्राऊंड पर आयोजित नौ दिन से चालेने वाले इस विशाल महोत्सव का

उद्घाटन न्यायमूर्ती जी एस सिंघवी, सर्वोच्च न्यायालय, तथा अन्य महानुभावोंने किया. बहोत सुंदर सेवायें हूई.

 

 


 

 

alt

24 दिसम्बर  2012 (नई देहली) अहिंसा परमधर्म अभियान. द टाईम्स गृप

ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रावधान में ब्रहमाकुमारीज का राष्ट्रीय अहिंसा

परमधर्म अभियान का शुभारंभ डॉ. योगानंद शास्त्रीजीने किया. यह

कार्यक्रम सम्यसाई इंटरनॅशनल ऑडोटोरियम में 12.12.12 की

विशेष तिथी को आयोजित किया गया.

 

 

 


 

 

alt

23 दिसम्बर  2012 (गुरगांव) प्रथम इनरस्पेस स्पेस सेंटर. ब्रहमाकुमारीज् का

प्र्थम सूचना तथा ध्यान केंद्र का उदघाटन किया गया. यह संकल्पना

आदरणिया दादी जानकीजी की है, यह सूचना केंद्र ध्यान तथा ताजा

जानकारी प्रसारण का कार्य करेंगा.

 

 


alt

14 सितम्बर  2012 (देहली) कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को ई·ारीय संदेश. ऑलिंपीक ब्राांझ पदक विजेता कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को पूरे वि·ा में 137 देशों में मेडिटेशन सिखाने वाले ब्राहृाकुमारी वि·ा विद्यालय की औरसे छत्रसाल स्टेडिअम देहली में सम्मानित किया गया. इस अवसरपर बीके निक्की, बीके फतिमा तथा बीके दिपक हरके उपस्थित थे.


25 जुलाए (नई देहली) शिवानी बहन परमात्म शक्ति तथा अनुभूती कार्यक्रम संपन्न


17 जुलाए (देहली) ब्रहमाकुमारीज ग्लोबल प्रोजेक्ट.  श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य मंत्राी महोदय ने किया उदघाटन

 


 

 

16 जुलाए (देहली) काल आफ टाईम सीरीफोर्ट ऑटीटोरियम के कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्रीमती शिला दीक्षितजी मुख्य अतिथी थे


 

 

15 जुलाए (नई देहली) अखिल भारतीय शिक्षा अभियान का उदघाटन  केंद्रिय रिन्यअल उर्जामंत्राी महोदय डा. फारुक अब्दुल्ला ने किया उदघाअन Clean Mind & Natural Energy Resource Essential for India’s Development-Dr Abdullah “Spiritual Education Must for Character Building”—Dr Yoganand Shastri


11 जुलाए (देहली) मुख्यमंत्री महोदयने किया उदघाटन. श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में मा. श्रीमती शिला दीक्षितजी ने विश्व बंधुत्व तथा शांती के लिए आध्यात्मिक प्रयास सेमिनार का उदघाटन किया.


17 जून 2012 (देहली) मदर दिन मनाया गया.


09 फरवरी 2012 (देहली) ब्रहृाकुमारीज् मार्ग का उदघाटन संपन्न. मार्ग का नामकरण भ्राता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, नेता विपक्ष, दिल्ली विधानसभा इनके करकमलोंद्वारा संपन्न हुआ.

 

 

 

 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *