Bkvarta

Delhi ORC ओआरसी

 Delhi ORC ओआरसी

 

03 फरवरी  2014 (देहली) एनर्जी ऑटीट कार्यक्रम. बीके आशा बहन, ओआरसी, बीके सोनिका बहन का प्रेझेंटेशन प्रभावशाली रहा. इस अवसपर बीके केदार, माऊंट आबू उपस्थित थे.


 

12 दिसम्बर 2013 (देहली) हेपीनेस फारएवर. श्री सत्य साई एन्टरनेशनल सेंटर में आयेजित कार्यक्रम में बीके पीयुश, डा सविता आनंद, बीके पुष्पा जस्टीस सुनील गौर, ज. व्ही ई·ारंा, बीके मृत्युंजय, जेके डाडू, आएएस, आदि ने किया उदघाटन


 

15 अगस  2013्त (गुरगांव:ओआरसी)दादीजी की सेवायात्रा. ओमशांती रिट्रीट सेंटर में दादी जानकीजी, दादी गुलज़ार जीने भेट दि, इस अवसर पर अनेक सेवा के कार्यक्रम में उन्होने संबोधन किया.


 

28 जून  2013 (गुडगांव) सीएसआर सेमिनार संपन्न. स्पार्क विंग द्वारा ओमशांती रिट्रीट सेंटर में कोर्पोरेट सोशल रिसपान्सबीलीटी (सीएसआर) विषयपर संमेलन आयोजित किया गया.

 


 

23 मई  2013 (गुडगांव) राष्ट्रीय ज्युरिस्ट सम्मेलन संपन्न. अपराध को रोखने के लिए आध्यात्मिकता मुख्य विषय पर राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन में जस्टीस राधाकृष्ण, सुप्रिमकोर्ट ऑफ इंडियाने सम्बोधित किया. इस विषयपर कई महानुभावानें अपने विचार व्यक्त किए.

 


 

 

17 जून  2013 (गुडगांव) समर कैम्प में बच्चोंने सिखा नैतिक मूल्य का ज्ञान. मदनपुरी, गुडगांव गीता पाठशालामें समर कॅम्प आयेजित किया गया गया जिसमें बहन आशा, बहन ·ोता, बीके मुकेशने मागर्दर्शन किया.

 

 


 
alt

11 मार्च  2013 (गुडगांव) नैतिक शिक्षा से अपराध मुक्त समाज -भगवान भाई. एमएम पब्लिक स्कूल में ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने प्रवचन दिया. सेक्टर 4 में आयोजित इस प्रवचन में उन्होने समाज में बढ़ती हुई हिंसा और अपराध पर चिंता जताई तथा नैतिक शिक्षा द्वारा इसपर अंकुश संभव है यह कहकर नैतिक शिक्षा के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखायी गई ध्यान प्रणाली को विद्यार्थीयों ने अपनाने पर जोर दिया.

 


 

 

alt
 

27 जनवरी  2013 (ओआरसी) उच्चन्यायमूर्तीजी ने किया अवलोकन. ओआरसी को पंजाब और हरियाना मुख्य न्यायमुर्तीै और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तीयोंने भेट दी तथा राजयोग अभ्यास किया.

 

 


 

 

 

alt

07 जनवरी  2013 (ओआरसी-गुरगांव) गीनेस बुक ऑफ रिकार्ड – सबसे बडा मॅथ लेसन. प्रसिद्ध गणितीतज्ज्ञ श्रीनिवास रामानुजनजी के 125 वी जयंती – 22 दिसम्बर 2013 के अवसरपर ब्रह्माकुमारीज की औरसे विश्व का सबसे बडा गणित पाठ का विश्वकिर्तीमान स्थापित हुआ. 

 

 


 

 

alt

21 दिसम्बर  2012 (ओआरसी:देहली) वार्षिक उत्सव पर मंत्री महोदया का

संबोधन. ओमशांती रिट्रीट सेंटर के वार्षिक दिवस पर आयोजित

कार्यक्रम मंे इंडियन ट्रायबल अफेअर्स मिनीस्टर, मा. श्रीमती रानी

नराह ने मुख्य संबेधन किया.

 

 


 

 

 

alt

24 नवंबर (ओआरसी:गुडगांव) चार दिवसीय गीता

संमेलन. ब्राहमाकुमारीज की औरसे विशेष चार

दिवसीय अखिलभातीय गीता संमेलन का आयोजन

किया गया. श्रीमद भगवत गीता संबंधित विद्वान,

संत, महात्मायंें, आध्यात्मिक हस्तीया सहभागी

हुई. निर्मल महामंडले·ार संत दर्शन सींग, अध्यक्ष

संत दर्शन साधु समाज, हरिद्वार इन्होने उदघाटन

सम्बोधन व्यक्त किया.

 


 

 

 

alt

28 सितम्बर  2012 (नई देहली) आय प्लेज फार पिस कार्यक्रम संपन्न.  सर फोर्ट ऑडोटोरियम में श्रीमती किरण मेहरा-केरपीलमान, संचालक युनाईटेड नेशन इन्फार्मेशन सेंटर भारत और भूतान, तथा दादी ह्मदयमोहिनीजी इनके करकमलोंद्वारा इस अभियान का उदघाटन हुआ. इसके लिए www.ipledgeforpeace.in  यह वेबसाईट निर्माण की गई है 21 सितम्बर  2012 से 21 दिसम्बर  2012 तक यह अभियान चलता रहेगा

 


 

19 जुलाए (ओआरसी देहली) काल आफ टाईम कार्यक्रम संपनन. काल आफ टाईम – रिसीवींग गॉडस पावर फार गोल्डन एज. ओमशांती रिटीट सेंटर में यह कार्यक्रम संपनन हुआ


 

 

 

 

 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *