Bkvarta

Beti Bachav Abhiyan

 Beti Bachav Abhiyan

  

अगर सृष्टि चलानी है, तो कन्या संतान बचानी है 

अखिल भारतीय अभियान – बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ

जब बेटियाँ नहीं तो दुनिया होगी विरान -ये ही घर की रौनक हैं, ये धरती की शान

हमारी महान भारतीय संस्कृति मे कन्या को पूज्य एवं पवित्र माना गया है, नवरात्रों मे कन्या पूजन से सर्व सौभाग्य प्राप्ति तथा मनोरथ सिद्धि होती है, लेकिन दूसरी ओर विडंबना है कि आज भी बेटियाँ, महिलाएँ सुरक्षित नहीं है, आज भी लैंगिक भेदभाव, शोषण, अत्याचार, कन्या भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयाँ चरम पर हैं, सरकार ने महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कानून बनाये हैं लेकिन साथ ही समाज में जागृति लाना भी अति आवश्यक है 

इसी लक्ष से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के महिला प्रभाग द्वारा बेटी बचाओ, सशक्त बनाओ नाम से जन-जागृति अभियान अखिल भारतीय स्तर पर निकाला जा रहा है, इस आयोजन के अंतर्गत 19 मार्च से 4 अप्रैल, 2016 तक जलगांव जिलास्तर अभियान का आयोजन किया है, यह अभियान जलगांव जिले के तहसिल, देहांत, कस्बे से लेकर जन-जन तक यह संदेश पहुँचाया जायेगा 

आइये, हम बेटियों के जन्म को सत्कार दें, उन्हें बेटों के समान प्यार और अधिकार दें, उन्हे सफलता की ऊँचाईयों को छूने के लिए हिम्मत और उमंग के पंख दे प्र् आईये हम सब मिलकर जगत को जीवन देने वाली के जीवन की रक्षा करें 


 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *