Bkvarta

मई 2011

मई 2011


 

31 मई  गोधरा – ग्रामीण युवा सशक्तिकरन परियोजना का शुभारम्भ

 


 

30 मई (पूना) अन्तरर्राष्ट्रीय अनुसंधानकर्ता डा. रघुनाथ माशलकर को ब्र.कु.मालवी तथा अमृता बहनने दिया ईश्वरीय सन्देश 30


 

29 मई (पाली) समाज परिवर्तन के लिए मीडिया की पहल विषयपर सेमिनार सम्पन्न.


 

28 मई (कुलाबा) `रोगमुक्त समाज तथा दवा मुक्त संसार` विषयपर राजयोग शिविर सम्पन्न. द बॉम्बे प्रसेडन्सी रेडिओ क्लब लि. में ब्र.कु.गायत्री बहनद्वारा शिविर को सम्बोधन.


27 मई (केशोद) प्लेटिनम ज्युबिली के अवसर पर `सफलता का रहस्य` विषय पर डा. गीरीष पटेलजी का व्याख्यान सम्पन्न.


26 मई (मडगांव:गोवा) मडगांव क्राप्ट फेस्टिवल के उदघाटन अवसर पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरायजी को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु. सुषमा तथा सुरेखा बहन. मुख्यमंत्री भ्राता डिगंबर कामतजी भी चित्र में दिखाई दे रहे है.


 

25 मई (शान्तिवन: आबूरोड) 32 वाँ अखिल भारतीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर हर्षोल्हास से सम्पन्न.


 

24 मई (भोपाल) मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम भ्राता रामेश्वर ठाकूरजी को राजभवन में ब्रह्माकुमारीज् माउण्ट आबू पधारने का निमंत्रण दिया ब्रह्माकुमारी अवधेशजीने (प्रभारी भोपाल क्षेत्र) इस अवसर पर बी.के.रिना बहन, बी.के. दिलीपभाई उपस्थित थे.


 

23 मई (पानीपत) आई. ओ. सी. ए. रिफायनरी अधिकारीयों के लिए `स्वयं का प्रबंधन` विषय पर बी.के. सुनिता बहन का प्रवचन संपन्न.


22 मई (बठीण्डा:पंजाब) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली महोत्सव को सम्बोधित किया राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजीने.


21 मई (आबू पर्वत) विश्व की सबसे बडी रंगोली को मिला ग्रीनीज बुक अवार्ड. अहमदनगर में 26.11.2010 को निकाली गई थी विश्व की सबसे बडी रंगोली युवा प्रभागद्वारा.

 


 

 

20 मई (बीकानेर) शहर के 524वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्र.कु. कमल बहन को सम्मानित करते बीकानेर कमिश्नर श्री सुरजमल जी मीना .गंगासिंह  विश्व विधालय के कुलपति गंगारामजी .

 


 

19 मई (मुम्बई:मालाड ई.) परमात्म अवतरण आध्यात्मिक मेला रामलिला मौदान में संपन्न.


18 मई (अहेमदाबाद) प्ल्ॉटिनियम ज्युबिली समारोह संपपन्न


17 मई (रायपूर:शान्तिसरोवर) मेडिकल प्रभाग तथा आयएमए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया मुख्यमंत्र डा. रामण सिंगजी तथा मान्यवरोंने.


16 मई (ज्ञानसरोवर) आंतरिक शक्ति तथा क्षमताओं का उजागर करने हेतू मीडिया प्रभाग का सम्मेलन संपन्न.


15 मई (जेनेवा) युनाईटेड नेशन्स तथा अंतरराष्ट्रीय आलोंपिक कमीटी फोरम संयुक्त प्रावधान में पीस तथा डेव्हलपमेंट विषयपर संम्मेलन में क्रीडा प्रभाग के बीके जगबीर भाई तथा Sister Valeriane Bernard संचालिका जेनिवा ब्रह्माकुमारीज ने राजयोग परिचय दिया.


14 मई (पुना:क्वार्टरगेट) राजयोग मेडिटेशन से आयटी क्षेत्र के व्यक्तियों को तनाव व्यवस्थापन करना आसान – प्रो.ई.व्ही.स्वामीनाथन. दो दिवसीय आय.टी. क्षेत्र और तनाव व्यवस्थापन विषयपर कार्यशाला संपन्न. आयटी इंजिनिअर्सने कि राजयोग अभ्यास द्वारा तनावमुक्ती की अनुभूती


 

 

 

13 मई  (राजकोट) एसआरपी जवानों के लिए सकारात्मक विचार ट्रेनिग संपन्न. चित्र में बीके पुष्पा बीके कैलाश तथा पीएसआय अपसर और आयएसआय अपसर दिखाई दे रहे है.


12 मई () बीके शिवानी बहन का इंटरेक्टीव्ह टाक शो – डिडि न्ॉशनल च्ॉनल पर 12 मई 7.30AM to 8.30AM आज सवेरे कार्यक्रम के अंतर्गत देखीये


11 मई (युएसए)  प्ल्ॉटीनम ज्युबिली के उपलक्ष में पीस व्हीलेज में दादी जानकीजीने किया सम्बोधित


 

10 मई (बोरवली:मुम्बई) प्रभू उपवन वार्षिक महोत्सव हर्षोल्हास से संपन्न.


 

10 मई (ज्ञानसरोवर:आबू) ग्रामविकास प्रभाग सम्मेलन संपन्न.


9 मई (मीरा रोड ईस्ट: मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर शिव अवतरण आध्यात्मिक मेला का आयोजन, 12 ज्योतिर्लिंगम् , चित्रप्रदर्शनी, विडिओ शो, शान्ति कुटिया,व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी, चौतन्य झाँकि रहे आकर्षण के केंद्र.


8 मई (वाशि: नवी मुबई) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली वर्ष के अवसरपर प्रभू मिलन आध्यात्मिक मेला का आयोजन.ब्र.कु.संतोषदीदी, समन्वयक महाराष्ट्र तथा आंध्र प्रदेश क्षेत्र ने किया सम्बोधित.

 


 

 

7 मई (जालोर।) ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने स्कूलो और जेलो में नैतिक शिक्षा का
पाठ पढ़ाते-पढ़ाते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया।
बुधवार को ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवाकेन्द्र में उनका सम्मान समारोह
आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने उनकों
साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया।

 


 

6 मई (जालोर।) कर्मो के आधार पर ही ये समाज चलता है। कर्म से ही मनुष्य महान
बनता है। ये बात ब्रह्मकुमार भगवानभाई ने कारागृह में कैदियों से ये बात
कही। वे कैदियों को व्यवहार शुद्धि विषय पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि डाकू से संत तक के सफर को वाल्मीकि ने कर्मो के आधार पर
ही तय किया था। उन्होंने कहा कि ये कारागृह अपराधियो के लिए एकांत स्थल
है और यहां अपराधी अपने आप को टटोल सकता है। स्थानीय ब्रह्मकुमारी
सेवाकेन्द्र की संचालिका रंजू बहन ने भी संबोधित किया।


5 मई (ग्वालीयर) दैनिक भास्कर और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान `आओ सारे, तिघरा सवारें` में तिघरा गहरीकरण अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं सहीत ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने किया श्रमदान.


4 मई (ग्वालीयर)  ब्रह्माकुमारीज् सदस्योंने के श्रमदान का कवरेज.


03 मई (देहली :पंचमविहार)  बोस्को पब्लिक स्कूल ग्राउण्ड, पंचमविहार देहली में ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का प्रवचन संपन्न

 


 

03 मई : (शान्तिवन) ग्लोबल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर की नई वेबसाईट  (www.friendsofghrc.org) का शुभारम्भ


02 मई :  मई मास का दिव्य दर्पण चार्टज्ञानवीणा, तथा टेस्कटॉप कॅलेंण्डर

डेस्कटॉप कॅलेंडर May 2011

 


01 मई (ऑक्सपर्ड) ग्लोबल रिट्रीट में दादीजी ने ब्रह्माकुमारीज् विदेशामें सेवाओंका 40 वर्षोंका वार्षिकोत्सव का उदघाटन किया.



१२ जोतिर्लिन्गम का दर्शन

06 (जामनगर) ब्र.कु.करुणाभाई, भ्राता अरुणजी, सरलाबहनजी, अमीबहन तथा महानुभावोंने दिया विश्व शान्ति मेला में ईश्वरीय सन्देश.
05 (रानी) मीडिया सेमिनार सम्पन्न.
05 आज (दि.5 जून, 2011को) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  को शाम 5.30 बजे.

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *