Bkvarta

जून:2011

 जून:2011

जून:2011



30 जून (पानीपत) हरियाना के मुख्यमंत्री मा.भ्राता ओमप्रकाशजी चौताला को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी सुनिता बहनने.


29 जून (कुलाबा) स्वामी लक्ष्मीवर तीर्थजी, शेरूर मठ को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गायत्री बहनने.


28 जून (ग्वालियर) जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित तिघरा डैम गहरीकरण अभियान में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा श्रमदान किए जानेवपर ब्रा.कु.ज्योती बहन को प्रमाणपत्र देते हूए वित्तमंत्री श्री. राघव जी एव आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर ग्वालियर.  ( शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा डैम को गहरा करने के लिए जिला प्रशासन और दैनिक भास्कर के संयुक्त अभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गुरुवार को प्रमाण-पत्र वितरित किए गएं। होटल सेंट्रल पार्क में शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी थि। आओ सारे तिघरा संवारें अभियान 27 अप्रैल को शुरू किया गया था। शहर की लगभग दो सौ संस्थाओं के 15 हजार से अधिक सदस्यों ने तिघरा में श्रमदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया। अभियान के दौरान तिघरा की तलहटी से 60 हजार क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है। अगले चरण में तिघरा जलाशय के पास पांच बीघा जमीन पर पौधरोपण किया जाएगा। )



27 जून (बिलासपुर छग्) बालव्यक्तित्व शिविर संपन्न. संजय दुबे, सीएमडी कॉलेज अध्यक्ष, एस. निनवे, मुख्य रेल अभियंता, वी. रामाराव, रेल कालोनी अध्यक्ष, बीके गीता बहन, छायाबहन आदियोंने किया था उद्घाटन



26 जून (देहली:ओआरसी) इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में वि·ा की सबसे बडी रंगोली का नाम दर्ज हुआ. रिंकी तोमर प्रमुख इंडियन बुबा आफ रिकार्ड ने दिया सर्टिफिकीट. दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता ब्राजमोहनजी, ब्रा.कु.आशाबहन, ब्रा.कु. दिपक मंच पर दिखाई दे रहे है.



25 जून (वलसाड) बाल व्यक्तित्व विकास शिवीर सम्पन्न. डा. ह्मतीक भण्डारा, प्रिन्सीपल कजलाबेन देसाई, ब्रा.ञकु. पारुल, ब्रा.कु. केतकीबहन, मित्तल बहनद्वारा हुआ शुभारम्भ.



24 जून (राजकोट) परमात्म अवतरण महोत्सव संपन्न



23 जून (मास्को) रशियन फेडरेशन के पब्लिक चेंम्बर में कार्यक्रम सम्पन्न. बीके वेदान्तीबहन, बी.के. सुधाबहन,
श्रीमती Genrietta Gamaleya फोफेसर, टिचर आफ इन्स्टिट¶ूट आफ टेलिविजन तथा ब्रॉडकाÜस्टग



22 जून (रायपूर)छत्तीसगड सरकार की बेवरेजेस कार्पोरेशन लि. के सहयोग सं संचालित नशाबंदी प्रचार अभियान में अहेम भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओं के सम्मान समारोह में ब्र.कु. बहन का सम्मान किया गया.



21 जून (काठमांडू) राजकिया समेंलन हर्षोल्हास से सम्पन्न.



20 जून (सूरत) सूरत जिला पत्रकार संघ तथा मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज के लिए मीडिया विषयपर सम्मेलन संपन्न.




19 जून (बलसाड) मीडिया प्रभाग की औरसे मूल्यनिष्ठ समाज निर्मिती में मीडिया की भूमिका विषय पर सम्मेलन संपन्न.



18 जून (जलगांव) ग्रामविकास प्रभाग की वार्षिक मीटिंग संपन्न.



17 जून (भडगांव) ग्रामसशक्तिकरण आध्यात्मिक सम्मेलन सम्पन्न.


16 जून (माउण्ट आबू) कला और सांस्कृतिक प्रभाग का राष्ट्रीय चर्चासत्र सम्पन्न.


15 जून (मालाड) मालाड सेंटर का कुमार कुलदिप खांडवाकला को आयआयटी में महाराष्ट्र में प्रथम तथा भारत में 13 वें स्थान अर्जित करने पर स्वागत करतें हूए ब्रह्माकुमारी कुंती बहन, कुलदिप के मातापिता ब्रह्माकुमारीज के नियमित सदस्य है . चित्र में कुलदिप तथा ब्र.कु.कुंती बहन और उनके माता पिता.
दूसरे चित्र में पर्यावरण दिन निमित्त वृक्षारोपण करतें हूए सेवाकेंद्र के भाई बहनें



14 जून (पानीपत) पर्यावरण प्रदुषण बनाम मानसिक प्रदुषण विषय पर वक्तव्य करतें हूए ब्र.कु. भारत भूषण. मंच पर विराजमान जे.एसृ अहलावत-उपायुक्त जिला पानीपत. ब्र.कु. सरला, पी.सी मित्तल चौक इन्जिनिअर दुसरे चित्र में बीके कविता बहन डा. अनिता तेंडन मुख्य वौद्यकिय अधिकारी पानीपत को ईश्वरीय सौगात देते हूए.


13 जून (पुना)अहमनगर के फिरोदिया इंग्लिश स्कूल के मौदान पर निकाली गई महारंगोली को गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्त किया गया उप उपलक्ष में राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटीजी ने सर्टिफिकेट का अवलोकन किया. चित्र में ब्र.कु.राजेश्वरी बहन, दिपक भाई, नलिनीबहन, सुप्रभा, रमणि बहन तथा गणेश भुतारे



12 जून (कुलाबा) भ्राता कृष्णा पालिमार, पर्यावरण मंत्री कर्नाटक को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. विश्वेश्वरी, ब्र.कु. धर्मराज, तथा ब्र.कु. प्रशांत ने.




11 जून (जम्मू कश्मिर) जम्मु कश्मिर पिस फाऊंडेशन में आयोजित 36 वी शांती सम्मेलन में ब्र.कु. मृत्यूजंज भाईजी ने दिया राजयोग सन्देश. इस अवसर पर जम्मु कश्मिर के मुख्यमंत्री महोदय को दिया ईश्वरीय सौगात.


10 जून (आबू रोड) सायंटिस्ट तथा इंजिनिअरींग विंग का सम्मेलन संपन्न.


09 जून (आबूरोड  आस्था च्ॉनल पर दि. 12 जून से हर रविवार अवेकिंग विथ ब्रह्माकुमारीज में सोल कॉन्शिसनेस की नई सिरीज की शुरुवात . हर रविार रात 9.30 से 10.30


08 जून (केशोद) प्ल्ॉटिनम ज्युबिली के अवसर पर डॉ. गीरीष पटेलजी के प्रवचन सम्पन्न.



07 जून (कुलाबा) दक्षिण आफ्रिका के भ्राता थिओ पाडयाची तथा डा. रमेश माने, अक्युप्रेशरीस्ट भारतीया क्रिकेट टिम को इश्वरीय सन्देश देते हूए ब्र.कु.गायत्री बहन


06 जून (जामनगर) ब्र.कु.करुणाभाई, भ्राता अरुणजी, सरलाबहनजी, अमीबहन तथा महानुभावोंने दिया विश्व शान्ति मेला में ईश्वरीय सन्देश.


05 जून (रानी) मीडिया सेमिनार सम्पन्न.



05 जून: आज (दि.5 जून, 2011को) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  को शाम 5.30 बजे.



04 जून (शान्तिवन) रेडिओ मधूबन की सेवाए शुरु आप सून सकतें है , ऑन लाईन रेडिओ मधूबन at www.radiomadhuban.in


04 जून (शिमला) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री भ्राता प्रेमकुमार धुमल को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु.ममता, ब्र.कु.सुनिता बहन, ब्र.कु.भारतभुषणने.


03 जून (शान्तिवन) डा. गीरीष पटेल जी का तनावमुक्त जीवन तथा सफलता का रहस्य (Stress free living & secrets of success ) विषयपर साक्षात्कार  http://peace-of-mind.tv पर ऑनलाईन सुनिए  5 जून, 2011 को शाम 5.30 बजे.




03 जून (पानीपत) : सुश्री ज्ञानेश्वरीजी का ब्रह्माकुमारी बहनोंसे ज्ञानवार्तालाप.




02 जून (पूना) प्रसिद्ध मराठी फिल्म अभिनेता तथा निर्माता भ्राता पुष्करजी जोग को ईश्वरीय सन्देश देते हूए अमृता बहन तथा सोमनाथ भाई



01 जून (पूना) सुप्रसिद्ध उद्योगपती राहूलकुमार बजाजजी को ईश्वरीय सौगात प्रदान करतें हूए ब्र.कु.मालवी तथा अमृता बहन

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *