Bkvarta

अगस्त 2011


31 अगस्त (अमरावती) शाश्वत यौगिक खेती अभियान का शुभारम्भ. ब्रा.कु. सिताबहन, भ्राता मंगेश देशमुख, डा. सोमनाथ वडनेरे इनके करकमलोंसे पुस्तिका तथा अभियान पत्रक का विमोचन





 



30 अगस्त (गोवा) गोवा के राज्यपाल महामहिम शिवींदरसिंग सिद्धु को ब्रहृकुमारी शोभना बहनने बांधी राखी.



 



29 अगस्त (विलेपार्ले) सुप्रसिद्ध फिल्म अॅक्टर ह्मतिक रोशन ने बाँधी राखी. ब्रहृकुमारी योगिनी बहनने दिया ई·ारीय संदेश.




 



धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी.


 




28 अगस्त (विलेपार्ले) धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी.



 


 



27 अगस्त (विशाखापट्टणम्) डा. दादी जानकीजी.: डि.लिट् उपाधी से सम्मानित किया  राजयोगिनी ब्राहमाकुमारी दादी जानकीजी को –  आध्यात्मिक क्षेत्र में मानव कल्याण तथा शाश्वत जीवन मूल्यों को जन-जन में प्रसारित करने के लिए दादीजी को डाक्टरेट उपाधीसे आंध्र प्रदेशस्थित जीआयटीएएम विश्वविद्यालय विशाखापट्टणम् द्वारा दि. 20 अगस्त को सम्मानित किया 



 




26 अगस्त (आबूरोड) दादी प्रकाशमणीजी के स्मृतीदिन पर भावसुमन अर्पित. दादीजी को श्रद्धंाजली अर्पित करने हेतू शान्तिवन में हजारों श्रद्धालू आये.


 



 




25 अगस्त (दमौली:प.नेपाल) भ्राता टाइवानका लिड ताओ का दिया ईश्वरीय संदेश्. बी.के.रुकमणी, बी.के.राजू ने की ज्ञानचर्चा.




 



24 अगस्त (पानीपत) धुमधामसे मनाई गई जन्माष्टमी. उपायुक्त जे.एस.अहलावत, श्रीकृष्णजीकी झाँकी के साथ बी,.के.सरला, बी.के. भारतभूषण चित्र में दिखाई दे रहे है




 



23 अगस्त (पणजी) प्रसिद्ध जादूगर सुहानीबहन शहा ने लिया ईश्वरीय संदेश. यहॉपर एक कार्यक्रम का सुहानीबहन के बी.के.शोभाबहन, कांचन बहन, गीता बहन इनको करकमलोंसे उदघाटन हुआ.




 


 


 


 















22 अगस्त : (डूमका:झारखंड) गर्वनर भ्राता महामहिम श्री. एम.ओ.एच.फारुकजी को राखी बांधी बी.के.जयमाला, बी.के पुनम बहनने



 















21 अगस्त : (बोकारा) नये सेवाकेंद्र का उद्घाटन संपन्न. एस.डी.ओ भ्राता सुधरी रंजन, नगरपालिका अध्यक्ष बहन गंगा भालोटिया एंव बी.के. कुसूम बहन इनके शुभहस्तों से हुआ उदघाटन




 



20 अगस्त : (माइहार) विधायक भ्राता मोटीलाल तिवारी को दिया ई·ारीय सन्देश. ईस अवसर पर श्री. विरमाणीजी, एसडीएम, अे. सिंगजी, एस.डी.ओ फारेस्ट, एस. प्रजापती, सीओ,फारेस्ट, बी.के. संध्या, बी.के. सरोज बहन उपस्थित थे.




 



19 अगस्त : (सिल्वासा) ब्रहृकुमारी चंदनाबहन दादर नगर हवेली के जिलाधिकारी भ्राता संजय गोयल को राखी बांधते हूए




 



18 अगस्त : (मालाड:मुंबई) राजा बुन्देला, फिल्म और टीव्ही अॅक्टर को ई·ारीय संदेश दीया निरजा बहनने.




 



17 अगस्त (पुना) ब्र.कु.सुनिताबहन और ब्र.कु. लक्ष्मीबहन का सम्मान किया पुना महानगरनिगमने.  आध्यात्मिक क्षेत्र में श्रेष्ठ समाज की स्थापना के लिए यह सम्मान किया गया.



 


 


 


 


 


 





16 अगस्त : (पुना) उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवारजी को राखी बांधते हूए बी.के.लक्ष्मी (बोपोडी सेवाकेंद्र)





16 अगस्त (अहेमदाबाद) मुख्यमंत्री महोदय भ्राता नरेंद्र मोदीजी को राखी बांधतें हूए






16 अगस्त : (पुना) महापौर मोहनसिंग राजपालजी को राखी बांधते हूए बी.के.लक्ष्मी (बोपोडी सेवाकेंद्र)


 



 


 

15 अगस्त : (पुना) महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम के. शंकरनारायणजी को ब्राहृाकुमारी सरीता बहनने राखी बांधी. उनके साथ ब्रा.कु. दिपक भी थे.





14 अगस्त : (वाशी:मुंबई) मा.पुलीस कमीशनरको राखी बांधते हूई बी.के. शीला





14 अगस्त : (वाशी:मुंबई) मा. मेअर को राखी बांधते हूई बी.के. शीला





14 अगस्त : (पानीपत)  भ्राता जे.एस.अहलवात, डेप्युटी कलेक्टर पानीपत को राखी बांधते हूए ब्रा.कु. सुनिता





14 अगस्त : (दमौली:प.नेपाल)  नेपाली सेना केवल जेड गुल्मके गुल्मपति मेजर बिजु गुरुड जी को रक्षाबंध्न के सूत्र में बांधते हूए ब्रा.कु. यमुना बहन साथ में सावित्री श्रेष्ठ




14 अगस्त (कुलाबा:मुम्बई) `स्व` को पहचाना ही क्रीडा क्षेत्र में सफलता का आधार – ब्रह्माकुमारी गायत्रीबहन. कुलाबा स्थित एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय में क्रीडा विषयपर विशेष कार्यशाला संपन्न.




 



 13 अगस्त (मास्को:रशिया) मित्रता यह सुरक्षा, एकता और संपन्नता का एक अमुल्य स्त्रोत है – ब्र.कु.सुधाबहन : युनाईटेड नेशन के मास्को स्थित इन्फार्रमेशन सेंटर मे एक गोलमेज परिषद आयोजित कि गई. भ्राता अलेक्झाडंर, डायरेक्टर तथा अन्य महानुभावोंने रखे अपने विचार.




12 अगस्त (पुना:आनन्दनगर) राजयोग से कलाओं मे आता है निखार – ब्र.कु. रेणुबहन जोधपूर : कला एवं संस्कृति प्रभाग की औरसे एक दिवसीय संम्मेलन में लिया कलाकरोंने हिस्सा. ब्र.कु. विद्याबहनने करवाई राजयोग अनुभूति.




 



 













11 अगस्त : (माऊंट आबू) रेडिओ मधूबन 94.4 एफएम की औरसे वकृत्व स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई दिव्य प्रतिभा. : रेडिओ मधूबन यह विश्व का प्रथम मूल्यशिक्षण देने वाला कम्युनिटी रेडिओ स्टेशन है जो पूर्णत: ब्राहृाकुमारीज् के स्वयंसेवकोंद्वारा संचलित होता. है इसका यह ट्रान्समिशन अचलगढ़ आबू से होता है. 


 



 

















10 अगस्त(माऊंट आबू) डबल डाक्टर बनने का प्रयास करे चिकित्सक – डा. शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री, राजस्थान : वरीष्ठ चिकित्सको का राष्ट्रीय सम्मेलन प्रारम्भ.


 



 















9 अगस्त(जलगांव:महाराष्ट्र) प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय मीटिंग एवं ट्रेनिंग संपन्न. वैज्ञानिक तथा अभियंता प्रभाग की राष्ट्रीय मीटिंग जलगांव के आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक सौदर्यसे भरपूर गुरूकुल, जैनहिल्स में संपन्न हूई इसमे भारत वर्ष से 100 भाई बहनांेने सहभागीता जताई तथा प्रभाग के अभियान के लिए विचार विमर्श किए. नेपाल से भी कई भाईबहनोंने उत्साहसे इस मीटिंग में हिस्सालिया.


 



 


 


 


 


 


 


 


8 अगस्त(जलगांव:महाराष्ट्र) मानसिक प्रदुर्षण ही प्राकृतिक अपदाओंकी जननी – ब्रा.कु.मोहन सिंघल. वर्तमान समय विश्व में सभी प्रकार के प्रदुषण का खतरा मानस समाज के उपर मंडरा रहा है, इसे रोखने के लिए केवल बाह्र उपाय ही पर्याप्त नही अपितू आंतरीक विचारों का प्रदुर्षण को समाप्त करनाही सदाकालिन समाधान है – यह प्रतिपादन है राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठाण के वैज्ञानिक एवम् अभियंता प्रभाग के ब्रा.कु. मोहनभाईजी सिंघल के. ब्राहृाकुमारीज जलगांव के संयुक्त प्रावधान के अंतर्गत प्रकृति, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन, जलगांव से कोल्हापूर अभियान के उदघाटन समारोह मे वे बोल रहे थे. ज्ञात हो की प्रभाग की औरसे यह अभियान 7 से 21 अगस्त दौरान आयोजित हो रहा है.


 



  


7 अगस्त(देहली) देहली में पत्रकारोंने की तनावमुक्त जीवन की अनुभूति. श्रीफोर्ट राजयोगा सेंटर में “Distress to De-Stress”विषयपर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए चर्चासत्र आयोजित किया गया जिसमें इंडिया वल्र्ड फाऊंडेशन पत्रकार संघटन का सहयोग प्राप्त हुआ. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया स्थित वरिष्ठ् राजयोग शिक्षिका तथा तनावमुक्त व्यवस्थापन प्रशिक्षक ब्राहृाकुमारी Sister Maureen Chen ने उपस्थितों को तनावमुक्त जीवन की अनुभूति करवाई. ब्रा.कु.आशा बहन संचालिका ओआरसी अध्यक्ष रहें.


 


 


 


 


 


 


 


 


06 अगस्त(देहरादून) खूश रहने का नाम है जिन्दगी – ब्र.कु शिवानी बहन, देहरादून-सुभाष नगर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वर्गो के 600 से अधिक अतिविशिष्ट व्यक्तियोंने भाग लिया. ब्र.कु प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, देहरादून तथा ब्र.कु मंजू बहन ने किया सफल आयोजन 


 


 


 














06 अगस्त(ज्ञानसरोवर) व्यापार तथा उद्योग प्रभाग का राष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न. भ्राता गजंेद्र वासा, संचालक रॉकेट इंजि. कोल्हापूर, भ्राता रविंद्रनाथ, संचालक टाटा ऑटोमिक पावर स्टेशन, तारापूर बी.के. गीता बहन, बी.के. योगीनीबहन, राजयोगीनी दादी रतनमोहिनीजी, भ्राता मदनलालजी शर्मा, भ्राता बी. शोभा मूर्ती, हैद्राबाद आदियों रखे अपने विचार
















05 अगस्त (विशाखापट्टणम्) डि.लिट् उपाधी से सम्मानित किया जायेगा राजयोगिनी ब्राहमाकुमारी दादी जानकीजी को –  आध्यात्मिक क्षेत्र में मानव कल्याण तथा शाश्वत जीवन मूल्यों को जन-जन में प्रसारित करने के लिए दादीजी को डाक्टरेट उपाधीसे आंध्र प्रदेशस्थित जीआयटीएएम विश्वविद्यालय विशाखापट्टणम् द्वारा दि. 20 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. 

















04 अगस्त (पूना) शतरंज के विश्वप्रसिद्ध खिलाडी श्री. विश्वनाथ आनंद को ईश्वरीय सन्देश दिया ब्र.कु. सरिता तथा ब्र.कु.दिपक ने.

















03 अगस्त (भोकरो :झारखंड) सन्माननिय मुख्यमंत्री भ्राता श्री. अर्जुन मुंडाजीने बोकरो सेवाकेंद्रपर भेट दी. उस अवसर पर उन्हे ई·ारीय सन्देश सुनाते हूए बी.के.कुसूम तथा अन्य. मंत्री महोदय के हस्तोंसे वृक्षारोपण भी किया गया.


 


 















02 अगस्त (अहमदाबाद) वि·ा का सबसे लम्बा खत को लिम्का बुक ऑफ इंडिया में रिकार्ड दर्ज किया गया. उसका प्रमाणपत्र तथा लिम्बा रिकार्ड. 
















01 अगस्त (अहमदाबाद) ब्रह्माकुमारी इशिता बहन को वि·ा का सबसे लम्बा खत कार्यक्रम आयोजित करनेपर प्रदान मोमेंटो तथा आयकार्ड  



 

admin

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *