ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के स्थानीय सेवाकेंद्र “प्रभु उपहार भवन, माधवगंज लश्कर ग्वालियर” द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क दवाइयां वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में परामर्श देनें के लिए डॉ. निर्मला कंचन (स्त्री रोग विशेषज्ञ), एवं डॉ एच.एस.रावत (फिजिशियन) उपस्थित रहे|
शिविर में परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दबाईयाँ भी दी गई। शिविर प्रातः 9 से प्रारम्भ हुआ और 11 बजे तक चला। इस शिविर में लगभग 100 से भी अधिक मरीजों ने लाभ लिया।