Red PURPLE BLACK

Articles

न्यायविद प्रभाग की सेवाओं का समाचार

 

29 जून  2013 (ज्ञानसरोवर) ज्युरिस्ट प्रभाग सम्मेलन संपन्न. महामहिम भारत वीर वानचू, राज्यपाल गोवा, मा. न्या. व्ही. गोपाल गोवडा, तथा महानुभवानों ने किया उदघाटन और सम्बोधन.

 


 

23 मई  2013 (गुडगांव) राष्ट्रीय ज्युरिस्ट सम्मेलन संपन्न. अपराध को रोखने के लिए आध्यात्मिकता मुख्य विषय पर राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन में जस्टीस राधाकृष्ण, सुप्रिमकोर्ट ऑफ इंडियाने सम्बोधित किया. इस विषयपर कई महानुभावानें अपने विचार व्यक्त किए.

 


alt

 

21 मार्च  2013 (नई देहली). गोल्डन फ्युचर आफ भारत. नेताजी सुभाष ग्राऊंड पर आयोजित नौ दिन से चालेने वाले इस विशाल महोत्सव का

उद्घाटन न्यायमूर्ती जी एस सिंघवी, सर्वोच्च न्यायालय, तथा अन्य महानुभावोंने किया. बहोत सुंदर सेवायें हूई.

 

 


 

 

alt

02 फरवरी  2013 (बिलासपूर) न्यायविद संम्मेलन संपन्न. मूल्यों की पुर्नस्थापना में न्यायविदों की भूमिका इस

विषयपर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें न्या. कुरी जी, रिटायर्ड ज्जज, जस्टीस, मेअर,

मीडियाकर्मी आदियोंन सम्बोधित किया.

 

 


 

 

alt

01 फरवरी  2013 (भिलाई) ज्युरिस्ट विंग कार्यक्रम. सेवाकेंद्र की औरसे विशष ज्युरिस्ट वर्ग के लिए सेमिनार संपन्न हु

 



 


 

 

alt
 

27 जनवरी  2013 (ओआरसी) उच्चन्यायमूर्तीजी ने किया अवलोकन. ओआरसी को पंजाब और हरियाना मुख्य न्यायमुर्तीै और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तीयोंने भेट दी तथा राजयोग अभ्यास किया.

 

 


 


 

 

alt

01जनवरी  2013, 2013 (आबूरोड) बुराईयों को रोखने के लिए कड़े कानून की जरूरत - चौहान. आज के समाज में बेटा और बेटी दोनों मे कोई भी भेद नही रह गया है  परंतु बेटिया आज भी सुरक्षित नही है  आज समाज में बुराईयों का आतंक फैला हूआ है उसे रोकने के लिए कडे कानून के साथ नैतिक आंदोलन  की जरूरत है उक्त उदगार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्राी शिवराज सिंह  चौहान जीने कहे वे माऊंट आबू शांतीवन में ब्रहमाकुमारीज कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे


14 अगस्त :2010  (जलगांव) राष्ट्रीय ज्युरिस्ट संमेलन का भव्य आयोजन भ्राता उज्ज्वल निकम, विशेष सरकारी वकिल, भ्राता गुलाबरावजी देवकर, पालकमंत्री तथा राज्यमंत्री, ब्रह्माकुमारी लता, मधुबन कॉर्डिनेटर, ब्र.कु. बी.एल.माहेश्वरी, राष्ट्रीय समन्वयक, बी.के.पुष्पा, नॉर्थ समन्वयक, देहली आदि की विशेष उपस्थिती |

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

11 जुन 2010  (काठमांडू, नेपाल) जुरिस्ट वर्ग के लिए सत्य न्याय के लिए स्वपरीवर्तन विषय पर कार्यक्रम संपन्न