Red PURPLE BLACK

विशेष वार्ता

 लाईव्ह अपडेट :  शुभवार्ता >>  बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक -  दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही  पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>>  ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें  | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |


 

नवम्बर 2012

नवम्बर 2012

alt

30  नवम्बर (जलगांव) मूल्यशिक्षाअभ्यासकेंद्र का

उदघाटन. बीए मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा अभ्यासक्रम का

उदघाटन महापौर जयश्री धांडे, प्रा. जगताप, प्रा. देशमुख, डा.सोमनाथ वडनेरे, ब्रा.कु. मिनाक्षी बहन, शांतारामभाई

आदियोंने किया. उल्लेखनीय है की यशवंतराव चव्हाण

महाराष्ट्र मुक्त विश्व विद्यालय तथा ब्रह्माकुमारीज शिक्षा

प्रभागद्वारा चलाये जाने वाले इस अभ्यासक्रम को 60 से भी

ज्यादा विद्यार्थी प्रवेशित है.



alt

29 नवम्बर (कोरबा:छ.ग.) संगीतमय श्रीमदभागवद कथा संपन्न. पाँच दिवसीय संगीतम श्रीमदभागवद कथा डॉ. पुनीत मेहतद्वारा कराई गई.  सुबह के सत्र में सदभावना राजयोग शिविर का भी आयोजन हूआ. नगरनिवासीयोंने भारी संख्या मे सहभागीता जताई. ब्र.कु. रुकमणि बहनने इसकी सफल संचलना की.





28 नवम्बर (श्रीगंगानगर) मीडिया संमेलनसंपन्न. मूल्यों की पूनस्र्थापना में मीडिया की

भूमीका इस विषयपर आयोजित मीडिया संमेलन का

उदघाटन भ्राता एस.के. सिंग, गरहवाल सेंट्रल

युनिर्वसीटी, श्रीनगर, भ्राता बी एल जहागीरदार, डॉ.

उमाशंकरजी, श्री. सुधीर भट्ट, बीके सुशांत राष्ट्रीय

समन्वयक, बीके शांतनू समन्वक, प्रो. जे.के. तीवारी,

बीके गीता बहन बीके घनश्यामभाईने किया.






alt

27 नवम्बर भोपाल:गुलमोहर कॉलनी - हिंदू

उत्सव समिती द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनोंका

सम्मान. दशहरा मैदान पर समिती के

अध्यक्ष तथा पदाधिकारीयों द्वारा ब्रह्माकुमारी

बहनों सम्मानित किया, इस अवसरपर बीके

रिना बहन तथा ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित

थी, इस मैदान पर 1 लाख से ज्यादा भाई

बहनों ने उपस्थिती दी.






alt

26 नवम्बर (भोपाल) राष्ट्रीय शिक्षाविद् संमेलन

संपन्न. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के


सह निकाय राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च

फाउंडेशन के शिक्षा प्रभागद्वारा राष्ट्रीय शिक्षाविद


सम्मेलन संपन्न हुआ. उदघाअन मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी

साधना


सिंह, ब्र.कु. अवधेशजी, क्षेत्रीय निर्देशिका भोपाल क्षेत्र, ब्र.कु. मृत्युंजयभाई उपाध्यक्ष शिक्षा


प्रभाग, डा. सुनील कुमारजी, इंडियन सोसायटी फार टेक्निकील एजुकेशन , डा. आशीष


डोंगरेजी, आर.के.डी.एफ.के कुलपती, बहन सरिता देशपाण्डे, समाज कल्याण मंडल अध्यक्षा,


ब्र.कु. पाण्डयामनीजी, समन्वयक दुरस्थ शिक्षा ब्रह्माकुमारीज आदि उपस्थित थे.





alt

25 नवम्बर (हैद्राबाद) कुंभकर्ण को जगाओ -

संगोष्टी का आयोजन. शांतीसरोवर रिट्रीट सेंटर

हैद्राबाद में एक अनोखे संगोष्टी का आयोजन

किगया गया. ब्राहमाकुमारीज तथा पंचमामा

अलाईन्स इनके संयुक्त प्रावधान में यह संगोष्टी

का आयोजन हुआ.






alt

24 नवंबर (ओआरसी:गुडगांव) चार दिवसीय गीता

संमेलन. ब्राहमाकुमारीज की औरसे विशेष चार

दिवसीय अखिलभातीय गीता संमेलन का आयोजन

किया गया. श्रीमद भगवत गीता संबंधित विद्वान,

संत, महात्मायंें, आध्यात्मिक हस्तीया सहभागी

हुई. निर्मल महामंडले·ार संत दर्शन सींग, अध्यक्ष

संत दर्शन साधु समाज, हरिद्वार इन्होने उदघाटन

सम्बोधन व्यक्त किया.





alt

23 नवंबर (मुंम्बई:घाटकोपर) बालासाहब ठाकरेजी

को ब्रहृाकुमारीज की आदरांजली. शिवसेना प्रमुख

बालासाहब ठाकरेजी को ब्राहमाकुमारीज की औरसे

भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की गई.





alt

22 नवबंर (भोपाल:गुलमोहर कालोनी) मुख्यमंत्री

महोदय पधारे.  सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित नवरात्री

महोत्सव में प्रदेश के


मुख्यमंत्री भ्राता शिवाजीराव चौहानजी पधारे तथा बहनों

के ज्ञानवार्तालाप की.





alt

21 नवंबर (अहमदाबाद:लोटसहाऊस) दादी गुलजारजी के

साथ ओआरसी वार्षिकोत्सव. ओमशान्ति रिट्रीट सेंटर की

सेवाओं का 11 वा वार्षिकउत्सव दादी गुलजारजी के साथ

लोटस हाऊस मनाया गया इस अवसरपर आशा बहनजी

सहित 7 ओआरसी निवासी भाई बहन उपस्थित थे.





alt

20 नवम्बर (हैद्राबाद) बायोलॉजिकल डायव्र्हसीटी संमेलन. हैद्राबाद में युए 11

कॉन्फ्रेन्स ऑफ पार्टीज कन्हेन्शन ऑन बायोलॉजिकल डायव्हर्सीटी में

ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सहभागीता.







alt

19 नवम्बर (शान्तिवन:आबू) ग्रामविकास प्रभाग सम्मेलन

संपन्न. शान्तिवन में ग्रामविकास प्रभाग का राष्ट्रीय संमेलन

संपन्न हुआ. देश भर से नामीग्रामी ग्रामविकास संबधित व्यक्ति

पहूँचे थे







alt

18 नवम्बर (आबू:पाण्डवभवन) रशिया के भाईबहनों का

समपर्ण समारोह.  बाबा के यज्ञ में 10 से 20 वर्ष से सम्पूर्ण

सेवायें दे रहे रशिया के 7 बहनें और 2 भाईयों का समपर्ण

समारोह मनाया गया.








alt

17 नवम्बर (आबू:पाण्डवभवन) दिपावली पर्व हर्षोल्हास से

मनाया गया. पाण्डवभवन, शान्तिवन, ज्ञानसरोवर, पीसपार्क,

ग्लोबल हॉस्पिटल, आदि स्थानों पर दिपावली पर्व मनाया गया








alt

16 नवम्बर (शान्तिवन) रेडिओ मधुनबन द्वारा सेवायें






alt

15 नवम्बर (हैद्राबाद) कन्वहेंशन फार बायोडायव्हरसीटी संपन्न. 193

देशों में यह उपक्रम आयोजित करने पर एक एक कार्यक्रम का

आयोजन किया गया.





alt

14 नवम्बर (मॉरिशीयस) वि·ाशांती के लिए एकठ्ठा स्वाक्षरी. वि·ा

मंें शांती, अमन, भाईचारा बनाने हेतु प्रार्थना कर हस्ताक्षर करने का

अभियान आयोजित किया गया.





alt

13 नवम्बर (मॉरिशीयस) डा. निर्मलाबहन का व्याख्यान :कॅपीटलसिटी इनर स्पेस में

विद्यार्थीयों को किया सम्बोधित





alt

12 नवम्बर (शान्तिवन) रेडिओ मधुनबन द्वारा सेवायें






alt

10 नवम्बर (ज्ञानसरोवर-मा.आबू) विदेशी भाई बहनों के साथ दिपावली पर्व. 75 विदेशी भाई बहनों के साथ दिपावली पर्व ज्ञानसरोंवर में धुमधाम से मनाया गया.






alt

09 नवम्बर (नंगल) प्लेटिनम ज्युबिली का उदघाटन. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे होने पर रविवार को प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम आयोजित करके प्राणी मात्र का आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया। स्थानीय उपहार भवन बरारी की संचालिका बीके पुष्पा की देखरेख में रेलवे रोड स्थित अमृत महोत्सव वर्ष 2011-12 के धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता मेहर मित्तल ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मेहर मित्तल ने कहा कि विभिन्न विकारों से दूर रह कर ही प्रभु के दिव्य आनंद की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने मानवता से आह्वान किया कि सभी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को अपनाकर धर्म की शरण में आ जाएं, क्योंकि दुनिया में पैदा हो चुकी अशांति व अत्याचार के चलते अब मानवता के भविष्य पर खतरा मंडराने लग पड़ा है।






alt

08 नवम्बर (नंगल) नशे के विरुद्ध अभियान. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मानवता के अध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ अब नशे के विरुद्ध भी अभियान शुरू कर दिया है। माऊंट आबू से ग्राम विकास अभियान के तहत यहां नंगल उपमंडल में भी नशे के विरुद्ध लोगों को लामबंद करना शुरू कर दिया है। सोमवार से यहां शुरू किए गए इस अभियान की जानकारी देते हुए बीके रीमा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पहले दिन शिवालिक एवेन्यू, सब्जी मंडी, पुराना गुरुद्वारा तथा पहाड़ी मार्केट इलाके में लोगों को नशे जैसे व्यसन से दूर रखने के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया है।







alt

07 नवम्बर (यु.के.) ग्रामविकास प्रभाग की सेवायें. कन्वहेंशन फार बायोडायव्हरसीटी कार्यक्रम के अंतर्गत विभीन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न







alt

06 नवम्बर (मालाड) हरिद्वार से पूरी सदभावना अभियान. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित इस अभियान का शुभारम्भ, बीके प्रेमलता बहन, अध्यक्षा, धार्मिक प्रभाग, बीके कुंती बहन, एम.एम.शामसुंदर दासजी तथा अन्य महानुभावोंने किया.





alt

05 नवम्बर (गोपालगंज) नवदूर्गा की चैतन्य झाँकि.: शहर के हजियापुर दुर्गा पूजा पंडाल में ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने शिविर लगाकर लोगों को सत काम के प्रति प्रेरित किया। शिविर में इस विश्वविद्यालय की युवतियां मां दुर्गा, सरस्वती व गंगोत्री का भेष में मौजूद रहीं, जो सभी के आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बनी रही। रविवार की रात लगे इस शिविर में अपने संबोधन में बहन अंगुर बीके ने कहा कि सत काम से ही सत्य युग आयेगा। उन्होंने कहा कि सत काम से कलयुग का विनाश होता, तभी सतयुग आयेगा। इस मौके पर कैथलिक चर्च के फादर जान राज, गणेश सिंह, बहन अनीता, बहन उर्मिला, अनुरुद्ध प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।





alt

04 नवम्बर (चंदीगड) रशियन कलाकारोंद्वारा युनिटी इन डायव्हरसिटी संदेश. 30 बीके रशीय कलाकारों ने युनिटी इन डायव्हरसिटी  इस विशेष कार्यक्रम में अपनी कला पेश कर एकता का संदेश दिया. यह कार्यक्रम एक इश्वर, एक विश्व तथा एक परिवार के अंतर्गत लिया गया.





alt

03 नवम्बर (अमरावती) समाजसेवा प्रभाग रॅली द्वारा सेवा. मुंबई से नागपूर समाज सेवा प्रभाग द्वारा निकाली गई विशेष रॅली द्वारा शहर में अनेकानेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिससे हजारों व्यक्तितक राजयोग संदेश पहूँचा.





alt











02 नवम्बर (सोनई:राहूरी) सुशिलकुमार को दिया ईश्वरीय संदेश. 2008 बीजिंग ओलिंपिक खेलों में कास्य पदक तथा 2012 लंदन ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जितने वाले भारतीय कुश्ती पहलवान सुशीलकुमार को राजयोग संदेश दिया ब्र.कु. उषा बहन तथा ब्र.कु.दिपकभाईने.






alt










01 नवम्बर (नागपूर) बीकेभगवान भाई को विदर्भ रत्न अवार्ड. नागपूर के सुप्रसिद्ध सनराईज पीस मिशन द्वारा भगवान भाई को यह अवार्ड समाजसेवा क्षेत्र में अ्द्वितीय कार्य करनेपर प्राप्त हुआ. नागपुर के गुलमोहर हॉल में सनारईज पीस मिशन के संस्थापक व अध्यक्ष  डॉ हरगोविंद मुरारक यह अवार्डने दिया i इस अवसर पर उन्ह्नोने कहा की ऐसे प्रयास से लोगो के जीवन में एक उर्जा का संचार होगा तथा लोगो में सदभावना को बढ़ावा मिलेगा i उह्नोने बताया की बीके भगवान भाई पिछले कई सालों में अथक प्रयास से देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर हजारों स्कूलों में बच्चों तथा जेलों में कैदियों में मानवता का बीज बोने का अथक प्रयास करते रहे है जिससे यह सफलता मिली है।




नई टेक्नॉलॉजि(IT)

मनोरंजन