Red PURPLE BLACK

विशेष वार्ता

 लाईव्ह अपडेट :  शुभवार्ता >>  बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक -  दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही  पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>>  ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें  | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |


 

अप्रैल 2014

30 अप्रैल (फरिदाबाद) सुरजकांड हस्तकला मेलामें प्रदर्शनी. सेक्टर 21 डि में आयोजित इस मेले में ब्रह्माकुमारज् की औरसे प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. हजारों लोग लाभान्वित हुए


 

29 अप्रैल (बाडौन उ.प्र.) नैतिक शिक्षा की आवश्यकता. वैशाली आदर्श इंटर स्कूल में ब्र.कु. भगवानभाई, माऊंट आबू ने प्रवचन दिया.


 

27 अप्रैल (बारमेर.राज) जिला कारागृह में व्याख्यान. शहर के उप कारागृह में नैतिक मूल्योंपर ब्र.कु. भगवानभाई, माऊंट आबू ने प्रवचन दिया


 

26 अप्रैल (बलौत्रा.राज) उप कारागृह में व्याख्यान. शहर के उप कारागृह में नैतिक मूल्योंपर ब्र.कु. भगवानभाई, माऊंट आबू ने प्रवचन दिया.


 

 

25 अप्रैल (जालौर) जिला कारागृह में व्याख्यान. शहर के केंद्रीय कारागृह में नैतिक मूल्योंपर ब्र.कु. भगवानभाई, माऊंट आबू ने प्रवचन दिया


 

24 अप्रैल (नजीबाबाद:बिजनौर) नवरात्री मनायई गई. रमेशनगर स्थित स्थानिय शाखा कार्यक्रम के ब्र.कु. गीता बहनने प्रवचन दिया.


 

23 अप्रैल (हरीद्वार)विशिष्ट संत सममेलन. धार्मिक प्रभागद्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजयोगीनी दादी जानकीजी मुख्य प्रशासिका, ब्रहमाकुमारीज ने किया सम्बोधित. संत महात्माआंे ने विश्व शांती के लिए की सहयोग का आवाहन.


 

22 अप्रैल (केरल) राज्यपाल महोदय का किया स्वागत. केरल के महामहिम राज्यपाल श्रीमती शिला दीक्षतजी को ब्र.कु. मिन्नी, ब्र.कु. डा शंकर आदियोंने किया स्वागत तथा दिया ईश्वरीय संदेश.


 

21 अप्रैल (शान्तिवन) ओवरसीज कम्युनिकेशन सेंटर का उदघाटन. मनमोहिनी कॉम्प्लेक्स स्थित गाडलीवूड स्टुडिओं नवनिर्मिती ओवरसीज कम्युनिकेशन सेंटर क ा उदघाटन बीके रमेश शाहजी, ब्र.कु. जयंती बहन तथा महानुभावानें ने किया.


 

20 अप्रैल (शान्तिवन) पूर्व राष्ट्रपती से मिले ब्रहमाकुमारी. भारत के पूर्व राष्ट्रपती श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील जी को ब्र.कु. सविता बहन मिले तथा राजयोग संदेश दिया.


 

19 अप्रैल (नागोड:सतना) शिव अवतरण महोत्सव. नागोड सतना म.प्र. में इस विशाल महोत्सव का आयोजन किया गया.


 

18 अप्रैल (मैसूर) सबसे बडा शिवलिंग. 36 फिट वाला शिवलिंग निर्माण किया गया.


 

17 अप्रैल (शान्तिवन) विश्व जल दिवस मनाया गया. इस अवपर पर पानी बचत का महत्व समझाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.


 

16 अप्रैल (अजमेर) प्युचर ऑफ पावर. ब्र.कु. निझारभाई, ब्र.कु. अंकिता, ब्र.कु. शांता ने किया सफल आयोजन. शहर के गणमान्य व्यक्तियोंने लिया सहभाग.


 

15 अप्रैल (पॉण्डेचेरी) सत्यम शिवम् सुंदरम कार्यक्रम. सेवाकेंद्र की औरसे बीके उमा बहन थिरुअन्नामलाई से इस अवसपर पर प्रवचन दिया.


 

14 अप्रैल (चेंम्बूर:मुंबई)ब्रह्माकुमारीज् को अवार्ड. विश्व का बडा शिवलिंग साकार करने के लिए चेम्बूर सेवाकेंद्र की सरला बहनजी को वर्ल्ड अमेझिेंग रिकार्ड से सम्मानित किया गया.


 

13 अप्रैल (देहली) रेडिओ मधूबन को कम्युनिटी रेडिओ अवार्ड-2014. विज्ञान भवन देहली आयोजित नेशनल कम्युनिटी रेडिओ सम्मेलन में रेडिओ मधूबन को कम्युनिटी रेडिओ का बेहतर अवार्ड प्रदान किया गया. ब्र.कु. यशवंत, प्रमुख, रेडिओ मधूबन ने यह स्विकारा.


 

12 अप्रैल (गुवाहटी:आसाम) शिवानी बहन के विभिन्न कार्यक्रम. ईझी लाईफ फार बीझी डॉक्टर्स अदि जैसे विभिन्न कार्यक्रम में शिवानी बहन ने किया सम्बोधित. हजारो लोग लाभान्वीत


 

11 अप्रैल (हडपसर:पुना) अलविदा तनाव. परीवर्तन महोत्सव के लिए उमडा जनसैलाब. हजारों लोगोंने लिया तनावमुक्ती का संदेश. ब्र.कु. पुनम बहन का रहा मार्गदर्शन


 

10 अप्रैल (चीरकुंडा) अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. महिला दिवस अवसर पर हजारो लोग लाभान्वीत 


 

09 अप्रैल (उदयपुर) अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. राजस्थान बाल कल्याण समिती में महिला दिवस अवसर पर ब्र.कु. सुदेश, ब्र.कु. डा. बीन्नी बहन का व्याख्यान हुआ.


 



08 अप्रैल (कोरबा) राजयोग शिविर. ब्रहमाकुमारी गीता बहनने सात दिवसीय राजयोग शिविर में सम्बोधित किया.




07 अप्रैल (बिलासपूर छ.ग.) सकारात्मक सोच है आत्मा की शक्ति. ब्र.कु. मंजू बहनने वैशालीनगर में महिलाओं का सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन कोर्स किया.

 

06 अप्रैल (बाडमेर) कर्मो से महान या कंगाल बनते है. माऊंट आबू से पधारे भगवान भाईने जिला कारागृह में दिया प्रवचन.


 

05 अप्रैल (हाथरस) पानी पिए और याददाश्त बढाएं. मेमेारी विशेषज्ञ डा. चंद्रशेखर तिवारी ने अलीगढ रोड स्थित आनंदपुरी केंद्र पर आयोजित व्याख्यानमाला में कहा.


 




04 अप्रैल (चन्दौसी) नौ देवियों ने किया संहार. ब्रहमाकुमारी राखीबहन, ब्र.कु. जयकिशन , ब्रहमाकुमारी पूनम आदियोंने नवरात्री का रहस्य समझाया.



 

03 अप्रैल (कोरबा) महिला दिवस मनाया गया. नारी सुरक्षा हमारी सुरक्षा विषयपर चर्चासत्र का आयोजन


 

02 अप्रैल (फिल्मींगो:मालाड) फिल्म अॅक्टर्स ने मनाई शिवजयंती. अमित धवन, भारत, राजीव पॉल आदि टीवी तथा फिल्म अॅक्टर्स को शिवजयंती पर शिवसंदेश दिया ब्रा.कु. कुंती बहनने.


 

01 अप्रैल (ग्वालियर) मूल्यशिक्षा पीसीपी प्रोग्रम.महाराजपूर सेवाकेंद्र मे मूल्य और आध्यात्मिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख अतिथी के रुपमें श्री एच एस मेहर, रजिष्टार विजयराजे राजमाता कृषी वि·ाविद्यालय, ग्वालियर, डा आर आर एस तामेर, डिन, अमित वि·ाविद्याल, प्रो. डा ए के वर्मा, बीके प्रसाल, ब्राके सुधा बहन, बीके ज्योती, बीके प्रल्हाद आदि उपस्थित थे.


 

नई टेक्नॉलॉजि(IT)

मनोरंजन