लाईव्ह अपडेट : शुभवार्ता >> बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक - दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>> ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |
31 दिसंबर (देहली) हाप मॅरेथॉन खिलाडीने किया राजयोग अभ्यास. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में क्रीडा प्रभाग के सदस्योंके साथ हाप मॅरेथॉन खिलाडीयों ने राजयोग का अभ्यास किया
30 दिसंबर (देहली) केंद्रीय मंत्री अजय माखन को राजयोग संदेश. नॅशनल हॉकी स्टेडियम में ब्रा.कु. जगबीर तथा जयश्री बहन मंत्रीमहोदय से मिले तथा उन्हे राजयोग तथा क्रीडा प्रभाग की जानकारी दी.
29 दिसंबर (सायन-मुंबई) प्रियंका चोप्रा ने दादीजीसे मनाया अमृतमहोत्सव. सोमय्या ग्रंाऊंड में ब्राहमाकुमारीज् अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बॉलिवूड अभिनेत्री प्रियंका चोप्रा पधारी तथा बहोत खुशीसे सहभाग लिया.
28 दिसंबर (मलेशिया) इस अवसर पर प्रोफेशनल रिट्रीट का भी आयोजन किया गया. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने इसका यशस्वी आयोजना की.
27 दिसंबर (कुलाबा:मुंबई) इमोशनल स्टेबिलीटी फार सेल्फ एम्पावरमेंट इस विषयपर रेल्वे के अफसर तथा स्टाप के लिए बहन गायत्री, स्वामीनाथन जी, आदियोंने दिया व्याख्यान. इस अवसरपर भ्राता जे.एस.गुप्ता मुख्य अभियंता, प्लॅनिंग भी उपस्थित थे.
26 दिसंबर (आसाम) महामहिम भ्राता जे. बी. पटनाईक गव्र्हनर आसाम, राजयोगिनी दादी ह्मदयमोहिनीजी अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बी.के. ब्रजमोहन भाई, बी.के. मोहन सिंगलजी, बीके शिला क्षेत्रीय निर्देशिका आसाम इनके करकमलोंद्वारा हूआ उदघाटन
25 दिसंबर (तिनसुखिया) दादी ह्मदयमोहिनीजी, भ्राता श्री प्रद्युत्त बोरडोलोई, पावर तथा इंडस्ट्रीज मिनीस्टर, आसाम, बी.के. ब्रजमोहन भाई, बी.के. मोहन सिंगलजी, बी के सत्यवती, उपक्षेत्र निर्देशिका, इनके करकमलोंद्वारा हूआ उदघाटन
24 दिसंबर (गाझ्यिबाद/नोएडा) बीके गीता बहन तथा ब्राह् माकुमारी सदस्यगण समाजसेवक अन्ना हजारेसे मिले तथा उन्हें राजयोग परिचय दिया.
23 दिसंबर (मलेशिया) 22 नवम्बर को हूई स्पर्धा में मलेशिया स्थित बीके मीडिया टिम ने हिस्सा लिया था उसमें यह उपलब्धी मिली. बीके मीरा बहन बीके राजथी बहन, क्लांलापूर तथा मलेशिया ने टिम का अभिनंदन किया है.
22 दिसंबर (सायन-मुंबई) ब्रहृकुमारीज अमृतमहोत्सव कार्यक्रम का दादी ह्मदय मोहिनीजी, ह्मदयरोग तज्ज्ञ डॉ. भट्टाचार्य, गीतकार साधना सरगम, ब्र.कु. संतोषदीदी, पोस्टल सर्विसेस की डायरेक्टर आभासिंग जी आदि मान्यवरों के करकमलोंद्वारा संपन्न हूआ.
21 दिसंबर (पुना) . पूना अन्तर्राष्टीय दौड के विजेता तेफेरी रेगासा को ई·ारीय भेट तथा राजयोग संदेश दिया दीपक और दीलीपभाईने.
20 दिसंबर (पाटन) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में मीडिया सेमिनार का आयोजन हूआ जिसमें मुख्य अतिथी थे जे जी हींगराजिया, कलेक्टर पाटन. तथा अेन आर भगोरा, माऊंट आबू मीडिया प्रभाग से ब्र.कु. आत्मप्रकाश, संपादक ज्ञानामृत, ब्र.कु. शांतनु मुख्यालय समन्वयक, ब्र.कु. कोमल, सहा. सूचना अधिकारी, भरत रावल, मनोज लोढा, पी ए परमान आदि.
19 दिसंबर (चंद्रपूर:महाराष्ट्र) क्लिन दि माईन्ड ग्रीन दि अर्थ अभियान अंतर्गत ब्राहृाकुमारीज पीस पार्क चंद्रपूर में व्क्षारोपण मुंबई के मेडिकल अडवाझर डा. सचिन परब, डा. माधवी बहन, दीपक भाई ने किया.
18 दिसंबर (गुरगांव) भ्राता दिनेश त्रिवेदी, रेल मीनिस्टर ने किया उदघाटन. इस अवसपर श्रीमती बीना जैन, अध्यक्ष अखिल भारतीय महिला संमेलन, डॉ. बी.के. निर्मिला, संचालिका ब्राहृाकुमारीज, बीके ब्राजमोहन, प्रवक्ता ब्राहृाकुमारीज, बी.के. आशा संचालिका ओआरसी आदियोंने किया संबोधन, बी.के. आस्मिता आध्यात्मिक गीतकार, कोलकत्ताने मधूर गीत पेश किए.
17 दिसंबर (अखनूर, जम्मू-कश्मिर) इस असवसर पर बी.के. आशा बहन, संचालिका अखनूर सेवाकेंद्र, बी.के. सुचेता कुमारीने स्वागत नृत्य किया. बी.के. उत्तरा बहन, चंदिगडने सम्बोधित किया. बी.के. अरूणभाई भटिण्डा, बी.के.सत्याबहन, बी.के.मानवी, बी.केभूमिकाने भी शिवपरमात्मा के गीतोंपर न,त्य किए.
16 दिसंबर (गामदेवी:मुंबई) सोमय्या ग्राऊंड पर 17 से 25 दिसम्बर को आयोजित विशाल प्लॅटिनियम ज्युबिली समारोह निमित्त कार रॅली का आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक कारें और 2 टेम्पोपर बाबा का संदेश दिखाई दिया.
15 दिसंबर (इंदौर) भारत और वेस्ट इंडिज के जाने के पूर्व भारतीय खिलाडियों को बहन अनिता,उषाने जितने की शुभकामनायें प्रदान की.
14 दिसंबर (कोलाबा:मुंबई) . प्लॅटिनिम ज्युबिली निमित्त विशाल शांती यात्रा का आयोजन किया गया.
13 दिसबर (अहमदाबाद) प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में युवा प्रभाग का नया प्राजेक्ट - उज्जवल भारत के लिए युवा जागृति से युवाओ में नकारात्मकता के वातावरण को निकाल एक नई आशा की किरण आयेगी.
12 दिसंबर (मुंंबई) एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार कार्यक्रम निमित्त शहर में जगह जगह पर भव्य होर्डिग्स लगाये गये है. यह कार्यक्रम 17 से 25 दिसंबर को सोमय्या ग्राऊंड पर आयोजित किया जायेगा.
सुखी जीवन के लिए सर्वांगीण स्वास्थ सेमिनार संपन्न.
11 दिसम्बर (बांटवा-गुजरात) मेडिकल प्रोफेशन्स केलिए आयोजित सेमिनार का उदघाटन डॉ. ब्र.कु. निरंजना, बडौदा, डॉ. एल.पी. सवसाणी, डॉ. महिपतराव वी अग्रवाल, डॉ. बी.टी. परमार, बी.के.मधु सेवाकेंद्र संचालिका वांटवा, डॉ. रामचंद्राणी, डॉ. सुरेजा, डॉ. जाडेजा, बी.के.नरेंद्र इन्होंने किया. सेमिनार मे पचास से अधिक डॉक्टर्स ने सहभाग लिया.
10 दिसंबर (कुलाबा:मुंबई) . भ्राता संजिव राय, नासा के वैज्ञानिक तथा भ्राता मोहन जहाँगायनी अध्यक्ष, मारोमा कर्मशियल को. को बहन गायत्रीने राजयोग संदेश दिया.
08 दिसंबर (शान्तिवन:आबूरोड) ब्रह्माकुमारीज् एज्युकेशन विंग तथा अण्णामलाई विश्व विद्यालय के मूल्यशिक्षा तथा आध्यात्मिकता की स्नातोकत्तर पदविका का कॉन्होकेशन समारोह उत्साह से संपन्न हुआ.
07 दिसंबर (वाशिंग्टन:डीसी) रे. जेसीस जेॅक्सन, अमरिकन स्वतंत्रता सेनानी को बहन गीताने ईश् वरीय सन्देश दिया. चित्र में जान ड¬ुप्लिन, पीआर एजेन्ट, रेव. जेसीस जेक्सन, और बहन गीता दिखाई दे रहे है.
05 दिसंबर (साबरमती:. यहाँ के साबरमती मध्यवर्ती कारागृहमें ब्राहृाकुमारीज् अहमदाबाद से चलाये जाने वाले मूल्यशिक्षा एव आध्यात्मिकता डिप्लोमा का कॉनोव्होकेशन समारोह संपन्न हूआ.
हिमाचल के गव्र्हनर पधारे मा. आबू
04 दिसंबर (शान्तिवन:आबूरोड). महामहिम श्रीमती उर्मिला सींग, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल मा. आबू पधारे.
03 दिसम्बर (पिंपरी:पूना) अमृत महोत्वव के उपलक्ष्य में प्रियदर्शनी सोशल गृप के सहयोग से रॉयल वल्र्ड स्कूलमें शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न.शिवानी बहन का व्याख्यान संपन्न हुआ. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन बी.के.पारू, बी.के.उषा, बी.के.सुरेखा ने किया.
02 दिसम्बर (जनकपुर:नेपाल) अमृतमहोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी महामहिम श्री परमानन्दजी को ईश् वरीय सन्देश दिया ब्रह्माकुमारी गंगादीदीने
झी न्युज - माय अर्थ माय ड¬ुटी सम्मान ब्रह्माकुमारीज् को.
01 दिसम्बर (नई देहली) जवाहरलाल नेहरु स्टेडिअमनई देहली मे ब्रहृकुमारी को पर्यावरण रक्षण हेतू पुरस्कारसे नवाजा गया. इस पुरस्कार को ब्रहृकुमारीज् प्रतिनिधी राजयोगी ब्र.कु. मृत्युंजय भाईजी ने लिया. इस अवसरपर मीडिया प्रभाग के ब्र.कु. कोमल भी उपस्थित थे.