लाईव्ह अपडेट : शुभवार्ता >> बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक - दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>> ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |
30 जनवरी (पुना) अभिनेत्री रानी को दिया राजयोग संदेश. बी.के. सोनल, बी.के. दिलीप, बी.के. जीगीशा आदियोंने रानीजी को ई·ारीय संदेश तथा राजयोग से अवगत कराया.
29 जनवरी (विक्रोली) प्लॅटिनम ज्युबिली मनाई गई. मुख्य आकर्षन रहा 16108 दिपकों का स्वस्तिक आकार में प्रदर्शन.
28 जनवरी (ग्लालियर) राष्टीय सेवा योजना राजयोग से अवगत."एनआरआइआइटीएमNRIITM कॉलेज के राष्टीय सेवा योजना शिविर के उदघाटन सत्र बहन Iसैफी, कोर्डीनेटर जीवाजी
विश्वविद्यालय ग्वालियर, ब्रह़माकुमारी ज्योतिकॉलेज,ग्वालियर " डा० आरके विजय राजसंपर्क अधिकारी, भोपाल, प्रोफेसर एफमें प्रोफेसर मनोज भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी,
27 जनवरी (मा.आबू) रेडिओ मधुबन का एर्ष सफलता पूर्वक संपन्न. इस अवसर पर दादीजानकीजी, निर्वेर भाई,
ब्रजमोहनभाई,रमेश भाई, करुणाभाई ने शुभकामनायें दी.
26 जनवरी ( थायलंड) गीता वचनसे पुलकित हूए थायलंडवासी. ब्र.कु. उषा बहन का अनलॉकिग द मास्टरीस आफ गीता विषय
पर भव्य कार्यक्रम.
25 जनवरी (ग्वालियर) प्लेटिनम जुबिली उत्साह से मनाई गई. दिनदयाल नगर में हुए भव्य कार्यक्रम का उदघाटन श्री.
जयसिंह कुशवाह, अध्यक्ष -साडा, ब्रहमाकुमारी प्रभाबहन माउण्ट आबू, ब्र.कु. अवधेश बहन, भोपाल, ब्रहमाकुमारी
किरण, ब्र.कु. ज्योती, दिपा, कृष्णा आदियों के हस्तोंसे मनाया गया.
24 जनवरी (कुलाबा) प्लेटिनियम ज्युबिली मनाई गई. नया संसार के लिए मूल्य टापिक पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों
के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. 21 वी सदीमें तनावमुक्त जीवन विषयपर डा. गीरीष पटेल, बहन गायत्रीने
सम्बोधित किया.
23 जनवरी (पानीपत) उज्वल भारत अभियान. युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयेाजित किया गया. सुनिता बहन के
साथ गीता कॉलेज के चेअरमन निशांत बसंल, निदेर्शक अंकुश और अन्य.
20 जनवरी (मा. आबू) युवा प्रभाग का नया प्रोजेक्ट शुभारंभ. ‘‘Ignite the Youth for Glorious India’ इस प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ हुआ.
19 जनवरी (जुनागड) प्रशासक प्रभाग का कार्यक्रम संपन्न. प्रशासक प्रभाग की औरसे शहर के गणमान्य प्रशासनिक सेवा में जुटे भाई बहनों का कार्यक्रम संपन्न हुआ. ब्र.कु. हरीषभाईजी का मुख्य संबोधन था.
18 जनवरी (पुना) पुना ब्राहृाकुमारीज् - युवा गौरव पुरस्कार. नेहरु युवा केंद्र पुना की औरसे महाराष्ट्र झोनल डायरेक्टर भ्राता एस.एन.शर्मा इनके करकमलोंसे ब्राहृाकुमारी लक्ष्मीबहन - बोपोडी पुना - 3 इनको सम्मानित किया गया.
17 जनवरी (कुलाबा:मुंबई) दादी रतनमोहिनीजीके साथ प्लेटिनियम ज्युबिली मनाई गई. एक भव्य कार्यक्रम में दादीजी, मोहिन बहन, मुन्नी बहन, गायत्री बहन, भ्राता नागे·ार राव - जनरल मॅनेजर स्टेट बँक आफ इंडिया आदियों के करकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हुआ.
16 जनवरी (भावनगर:गुजरात) मुल्याधारीत तथा तनावमुक्त प्रशासन कार्यक्रम संपन्न. प्रशासक प्रभाग की औरसे आयोजित इस कार्यक्रम में भ्राता हरीषभाई माऊंट आबू से पधारे थे तथा उनके साथ अंजु बहन, रुपल बहन चंद्रकला बहन, सुषमा बहन आदियोंने सम्बोधित किया.
15 जनवरी (कुलाबा:मुंबई) दादी रतनमोहिनीजीके साथ प्लेटिनियम ज्युबिली मनाई गई. एक भव्य कार्यक्रम में दादीजी, मोहिन बहन, मुन्नी बहन, गायत्री बहन, भ्राता नागे·ार राव - जनरल मॅनेजर स्टेट बँक आफ इंडिया आदियों के करकमलोंद्वारा उदघाटन संपन्न हुआ.
14 जनवरी (मैगलोर:कर्नाटक) 17 वे युवा महोत्सव में ब्राहृाकुमारीज्. 12 से 16 जनवरी तक आयोजित भव्य युवा महोत्सव में ब्राहृाकुमारीज् द्वारा लगाये गये स्टॉल में व्यसनमुक्ती प्रदर्शनी, ध्यान कक्ष आदि को अच्छा प्रतिसाद मिला हजारों लोग लाभान्वियत हुए.
13 जनवरी (राजकोट:गुजरात) वीआयपी स्नेहमिलन संपन्न. सेवाकेंद्र की ओरसे प्लेटिनम ज्युबिली के उपलक्ष में अतिविशीष्ट व्यक्तियों का स्नेहमिलन संपन्न हुआ. भ्राता हरीषभाई माऊंट आबू से पधारे थे तथा उनके साथ अंजु बहन, रुपल बहन चंद्रकला बहन, सुषमा बहन आदियोंने सम्बोधित किया.
12 जनवरी (अमरेली) सदभावना मिशन में ब्राहृाकुमारीज संदेश. गुजरात के मुख्यमंत्री भ्राता नरेंद्र मोदीजी को परमात्म सौगात देते हूए बीके गीता बहन.
11 जनवरी (युके लंदन) दादी जानकीजी पहूंचे लंदन. यहाँपर दादीजीने ग्लोबल कोपरेशन हाऊ स में प्रवचन दिया तथा अनेकानेक कार्यक्रम को सम्बोधीत किया.
09 जनवरी (मा. आबू) मुंबई कार्यक्रम टेलिकास्ट. प्लेटिनम ज्युबीली कार्यक्रम का टेलिकास्ट देखीये -
’Aaj Savera’ in DD-National for one hour on Tuesday, 10-01-2012 from 7.30 AM to 8.30 AM. Please watch and tell all in your connection & relation to watch Bk Shivani Behn’s Program titled Divine Family,Sanskar Tuesday, 10th January 10pm to 10.30pmB Aastha Wednesday, 11th January 7.10pm to 7.40pmB Headlines Today Wednesday, 11th January 6.30am to 7am
08 जनवरी (केशोद) प्लेटिनम ज्युबिली अवसरपर शोभा यात्रा. शहर में महत्वपूर्ण मार्गपर यह शोभायात्रा निकली. श्वेत वस्त्रधारी भाई बहनोंने पवित्र बनो योगी बनो का नारा बुलंद किया.
07 जनवरी (इंदौर) दादी रतनमोहिनीजीने किया प्लेटिनम ज्युबिली समारोह का उदघाटन. इस अवसरपर बीके मृत्युंजयभाई, शिक्षा प्रभाग अध्यक्ष, बीके आत्मप्रकाश, संपादक ज्ञानामृत, बीके शिवानी बहन, तथा महानुभाव उपस्थित थे. इंदौर क्षेत्र के निर्देशक भ्राता ओमप्रकाशभाईजीके अमृत महोत्सव तथा संस्था की अमृतमहोत्सव दोनांे एक साथ आने का अवसर सभीने धुमधामसे मनाया.
06 जनवरी (सनफ्रान्सीस्को) स्प्रिच्युअल डायलाग संपन्न. डेप्युटी कान्सूल जनरल आफ इंडिया भ्राता कुमार तुहीन, कान्सूल आफ इंडिया भ्राता एन पार्थसारथी बहन बीके चंद्रु, बीके सुकन्या भ्राता बीके जनार्धन आदि थे सम्मिलित.
05 जनवरी (चितौडगढ) आयआयटी ट्रेनिंग सेन्टर में भगवानभाई. इस सेंटर में भगवान भाई का प्रवचन संपन्न हुआ. आयआयटी के छात्र को उन्होने स्मरणशक्ति के विकास के बारमें मे बताया.
04 जनवरी - (कलोल) ब्रहृाकुमारीज् अमृत महोत्सव. एक बनो नेक बनो का नारा गुंजा कलोल शहर में. भव्य शोभयात्राद्वारा अमृतमहोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ. पूर्णानंदगीरीजी महाराज (कपिले·ार मंदिर) तथा महानुभवानों ने किया रॅली का उदघाटन.
02 जनवरी (निमच) नकारात्मक सोच ही तनाव की जड - भगवान भाई. सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से सदैव स्वस्थ रहता है। नकारात्मक सोच ही टेंशन की मूल जड़ है जिससे अनेक प्रकार के मानसिक व शारीरिक रोग उत्पन्न होते हैं।
01 जनवरी (मा.आबू) पॉझिटिव थाट में शिवानी बहन. मोटिवेशनल मॅगेजिन पॉजिटिव थाट में शिवानी बहन का इंटरव्यु प्रकाशित हूआ.