लाईव्ह अपडेट : शुभवार्ता >> बीकेवार्ता पाठक संख्या एक करोड के नजदिक - दिनदूगीनी रात चौगुनी बढरही पाठकसंख्या बीकेवार्ता की ---- पाठको को लगातार नई जानकारी देनें मेे अग्रेसर रही बीकेवार्ता , इसी नवीनता के लिए पाठको का आध्यात्तिक प्यार बढा ---- सभी का दिलसे धन्यवाद --- देखीयें हमारी नई सेवायें >>> ब्रहमाकुमारीज द्वारा आंतरराष्टीय सेवायें | ब्रहमाकुमारीज वर्गीकत सेवायें |आगामी कार्यक्रम | विश्व और भारत महत्वपूर्ण दिवस | विचारपुष्प |
सितम्बर 2012
30 सितम्बर (चेन्नई) आय प्लेज फार पिस कार्यक्रम संपन्न. चिन्मय हेरिटेज सेंटर, चेपत में महामहिम डा. के रोसाईजी, तामिलनाडू के राज्यपाल, दादी रतनमोहिनीजी इनके करकमलोंद्वारा उदघाटन हुआ.
29 सितम्बर (सुरबया:इंडोनिशिया) ब्रहमाकुमारी उषा बहन की सेवा यात्रा. इंडोनिशिया के सुरबया तथा डेनपसर में स्ट्रेस मॅनेजमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयोंपर लेक्चर दिये.
28 सितम्बर (नई देहली) आय प्लेज फार पिस कार्यक्रम संपन्न. सर फोर्ट ऑडोटोरियम में श्रीमती किरण मेहरा-केरपीलमान, संचालक युनाईटेड नेशन इन्फार्मेशन सेंटर भारत और भूतान, तथा दादी ह्मदयमोहिनीजी इनके करकमलोंद्वारा इस अभियान का उदघाटन हुआ. इसके लिए www.ipledgeforpeace.in यह वेबसाईट निर्माण की गई है 21 सितम्बर से 21 दिसम्बर तक यह अभियान चलता रहेगा
27 सितम्बर (शांतीवन:मा.आबू) स्प्रीच्युअलीटी इन रिसर्च कॉन्फ्रेन्स संपन्न. छटा शोध में आध्यात्मिकता विषय पर संमेलन संपन्न हुआ.
26 सितम्बर (शांतीवन:मा.आबू) राष्ट्रीय मीडिया कॉन्फ्रेन्स संपन्न.
25 सितम्बर (बाणेर:पूना) भ्राता विजयकुमार सिल्वर मेडलिस्ट ऑलंपिक-2012 को दिया ईश्वरीय संदेश. इस अवसर पर भ्राता शिबाप्रसाद, बीके केतकी,बीके मंगल उपस्थित थे.
24 सितम्बर (लातूर) प्रथम महापौर खानापूरे का सम्मान. ब्र.कु. नंदा तथा ब्र.कु. पुष्पा बहनने किया सम्मान
23 सितम्बर (आबूरोड) बढते ह्मदयरोग की राजधानी भारत - पाटील. ह्मदयरोग उपचार एवं उसके रोकथाम विषयपर 7 वे विश्व महासम्मेलन में त्रिपूरा के राज्यपाल पदमश्री डा. डी. वाई. पाटील बोल रहे थे.
22 सितम्बर (बाणेर:पूना) बहन मेरि कोम ब्रााँझ मेडलिस्ट को ईश्वरीय संदेश. महिला बॉक्सर एम.सी.मेरी कोम को सम्मानित किया ब्रा.कु. पुर्णिमा, ब्र.कु. केतकी तथा ब्रा.कु. दिपक हरकेने.
21 सितम्बर (जिंद) मन के व्यायाम से तनाव पर काबू - डा. गीरीष पटेल. हिंदू कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुए तनावमुक्ती से तंदुरूस्ती शिविर में सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डा. गीरीष पटेल ने सम्बोधित किया.
20 सितम्पुबर (पूना) - मूल्य तथा आध्यात्मिक शिक्षा से समाज परिवर्तन संभव - मत्युंजय भाई, पुना में ब्रहमाकुमारीज तथा यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट मुक्त विदयापीठ के संयुक्त अभ्यासक्रम के लिए आयोजित पत्रकार वार्तामें शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्रहमाकुमार मत्युंजय भाई, विश्वविदयालय के कुलपती डा कष्णकुमार आदि उपस्थित थे
19 सितम्बर (अहेमदाबाद)साबरमती जेल में वैल्यू एज्युकेशन कॉनोकेशन संपन्न. पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, तथा एमएसएसी के 78 छात्रों को (कैदी भाई-बहनोंको) डिग्रीया प्रदान कि गई.
18 सितम्बर (ज्ञानसरोवर) वैल्यू एज्युकेशन नासिक वि·ाविद्यालय से एमओयू. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त वि·ाविद्यालय ओर ब्राहृाकुमारीज् एज्युकेशन विंग की औरसे वैल्यू एज्युकेशन में डिग्री कोर्स संबंध में एमओयू हुआ
17 सितम्बर (ज्ञानसरोवर) एज्युकेशन सेमिनार संपन्न.उदघाटन दादी ह्मदयमोहिनीजी, मृत्युंजयभाईजी, डा. हरीष शुक्ला, बीकेनिर्वेर भाईजी तथा महानुभावों के करकमलोंद्वारा संपन्न हुआ
16 सितम्बर (ज्ञानसरोवर) स्पोटर्स सेमिनार संपन्न. उदघाटन डा. निर्मला, भ्राता श्रीमती आंशु जमसेनपा, भ्राता जगबीर भाई आदियों के शुभकरमलोद्वारा किया गया.
15 सितम्बर (उज्जेन) सेंट्रेल जेल में राजयोग संदेश. बीके मंजु बहन, उज्जेन सेवाकेंद्र ने सेंट्रेल जेल में राजयोग संदेश दिया तथा भ्राता संजय पांडे, सुपरिटेंटेंड सेंट्रेल जेल को राखी बंधवाई.
14 सितम्बर (देहली) कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को ई·ारीय संदेश. ऑलिंपीक ब्राांझ पदक विजेता कुश्ती खिलाडी योगे·ार दत्त को पूरे वि·ा में 137 देशों में मेडिटेशन सिखाने वाले ब्राहृाकुमारी वि·ा विद्यालय की औरसे छत्रसाल स्टेडिअम देहली में सम्मानित किया गया. इस अवसरपर बीके निक्की, बीके फतिमा तथा बीके दिपक हरके उपस्थित थे.
13 सितम्बर (दार्जिलिंग) ट्रान्सपोर्ट विंग कार्यक्रम. उदघाटन करतें हूए बीके मुना बहन, बीके कमलेश बहन और श्री एस बी खाती, उपाध्यक्ष दार्जिलिंग म्युनिपालटी
12 सितम्बर (केशोद) मेडिकल प्रभाग कार्यक्रम संपन्न. सात्वीक, संयमीत जीवन, कुदरती उपचार के लिए ब्राहृाकुमारी ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डेंगु को हटने के लिए विशेष प्रयास किया गया.
11 सितम्बर (दार्जिलिंग) ट्रान्पोर्ट विंग कार्यक्रम संपन्न. इस अवसर पर श्री बीमल गुरंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरखालँड प्रशासन जी को ई·ारी संदेश दिया बीके मुना बहन , बीके राज बहनने.
10 सितम्बर (शनी शिंगणपूर :राहूरी) साईना नेहवाल सम्मानित. ऑलिंपीक में पदक जीतने पर बॅडमिंटन खिलाडी साईना नेहवाल का शाल तथा राजयोग साहित्य देकर सम्मान किया ब्रा.कु. उषा बहन ने, साथ में ब्र.कु. दिपक.
09 सितम्बर (जबलपूर:म.प्र.) मीडिया सेमिनार संपन्न. कटंगा कॉलनी सेवाकेंद्र की औरसे मीडिया इनिशिएटीव्ह फार सोशल अपलिफटमेंट विषयपर मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता थे. भ्राता अतुल खरे -डीपीआरओ, भ्राता धिरेंद्र पाठक - विभाग प्रमुख, मासकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट जबलपूर वि·ाविद्यालय, भ्राता विमल कांत येंडे संचालक ज्ञानवाणी चॅनल आकाशवाणी, भ्राता बीके सुशांत राष्ट्रीय समन्वयक मीडिया प्रभाग देहली, भ्राता बीके शान्तनु, मुख्यालय समन्वयक मीडिया प्रीााग, मा. आबू, बीके विमलादीदीजी झोनल कोर्डिनेटर मीडिया विंग इंदोर झोन, जबलपूर बीके आरती बहन जबलपूर सेवाकेंद्र प्रभारी.
08 सितम्बर (आबू:शान्तिवन) रक्तदान कार्यक्रम संपन्न. दादी प्रकाशमणीजी के स्मृतिदिवस के उपलक्ष में युवा प्रभाग की औरसे रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ.
07 सितम्बर (हैद्राबाद) ब्र.कु. करुणाभाईजी को गोल्डन ट्रान्जल अवार्ड. करुणाभाईजी द्वारा ब्रहृाकुमारीज सहज राजयोग संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के अद्वितीय कार्य को आंध्रप्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त डॉ. श्री. आर.व्ही. चंद्रवदन आयएएस ने सम्मानित किया. इस अवसर पर डा सीवी नरसिम्हा रेडडी पूर्व संचालक आय एण्ड पीआर, श्री वाय बाबजी, जनरल मॅनेजर एपीकेवीबी, मेजर गुलती क्षेत्रीय अध्यक्ष पीआरसीआय और बीके निर्मला बहन भेल, हैद्राबाद सेवाकेंद्र उपस्थित थे.
06 सितम्बर (आबू:शान्तिवन) वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न. दादी प्रकाशमणीजी के स्मृतिदिवस के उपलक्ष में युवा प्रभाग की औरसे वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
05 सितम्बर (आबू:शान्तिवन) युवा सम्मेलन संपन्न. इसका उदघाटन राजयोगिनी दादी जानकीजी, राजयोगिनी दादी रतनमोहिनीजी, बीके निर्वेरभाईजी, बीके वेदांतीबहन - क्षेत्रिय संचालिका आफ्रिका , ओर कर्नाटका के 50 संतोने किया.
04 सितम्बर (जलगांव:महाराष्ट्र)झीन्यूज और ब्रहृाकुमारीज द्वारा धरतीपर्व मनाया गया. भारत के अग्रगणी मीडिया न्यूज नेटवर्क झी न्यूज और ब्राहृाकुमारीज जलगांव द्वारा धरतीपर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम जिलाधिकारी ज्ञाने·ार राजुकर तथा महानुभावों के हाथोंसे संपन्न हूआ.
03 सितम्बर (पानिपत) सेंट्रल स्कूल में रक्षाबंधन. केंद्रीय विद्यालय, पानिपत में शिक्षकों को रक्षाबंधन का रहस्य समझाया बहनोंने.
02 सितम्बर (वाशी:नईमुंबई) पुलिस भाईयोंने लिए तनावमुक्ती का अनुभव. पुलिस कमीशनर के साथ 100 पुलिस भाईयोंको तनावमुक्ती का संदेश बीके शिला ने दिया.
01 सितम्बर (गोवा) टिमबलो ग्रुप को राजयोग संदेश. बीके स्नेहा बहन और श्रेया बहनने दिया मोटिवेशनल ट्रेनिंग, राजयोग संदेश इस अवसपर बीके शोभा बहन उपस्थित थे.