Red PURPLE BLACK

अप्रैल 2015

 


30 अप्रैल (अहमदाबाद) राष्ट्रीय महिला सेमीनार. मणीनगर क्षेत्र में अखिल हिन्द महिला परिषद द्वारा आयोजित इस सेमिनार में समाज की सभी प्रवर्ग की महिलाओंने राजयोग सिखा.

 


29 अप्रैल (कानपूर:सिव्हील लाईन्स) झुलेलाल महोत्सव पर ईश्वरीय सेवा. सिंधी समाज कानपूर की औरसे चेट्रीचंड मेले का आयोजन किया गया इस अवपर पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. समाज के मुखीया श्री वासवानीजी को विशेष रुप से ईश्वरीय सौगात प्रदान कि गई.


 

28 अप्रैल (विक्रोली:मुंबई) बीके जयश्री बहन को युवा पुरस्कार. क्रीडा और युवक कल्याण सेवा संचालनालय के कलेक्टर ऑफिससे युवा क्षेत्र मंे उल्लेखनिय कार्य करने पर यह पुरस्कार जिला पालक मंत्री ना. श्री. विनोद तावडे इनके द्वारा प्रदान किया गया.


27 अप्रैल  (ज्ञानसरोवर) कला और सांस्कृतिक प्रभाग सम्मेलन.

 


 

26 अप्रैल (पुना) फिल्म अभिनेत्री को ईश्वरीय संदेश. अभिनेत्री तनुजा को ब्र.कु. रूपा, गीतीका, ब्र.कु. दिपक ने दिया ईश्वरीय संदेश.


25 अप्रैल (चम्बा:हि.प्र.) राजयोग से इंद्रियों पर संयम. एकदिवसीय राजयोग साधना कार्यक्रम में ब्र.कु. भगवान भाई माऊट आबूने किया प्रवचन.

 


24 अप्रैल (टिकरापारा) बाल संस्कार शिविर संपन्न. इस अवसर पर बच्चों को नैतीक मूल्य, तनावमुक्ती, मेडिटेशन, यौगिक जॉगिंग आदि पर विशेष सम्बोधन कराया गया.


23 अप्रैल  (हरद्वार) ऋषिकुल मंे प्रवचन. सेवाकेंद्र की औरसे ब्र.कु. मीना ने दिया प्रवचन. इस अवसर पर भाण्डेश्वर आश्रम बनखल, हरीद्वार के आचार्य जी उपस्थित थे.


22 अप्रैल (शामचक, जम्मु) शासकीय विदयार्थीनी स्कूल मंें प्रवचन.माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवान भाईने पुलिस ट्रेनिग स्कूल में किया प्रवचन.


21 अप्रैल (कठुआ) पीटीएस में नैतिक मूल्यों पर प्रवचन. माऊंट आबू से पधारे ब्र.कु. भगवान भाईने पुलिस ट्रेनिग स्कूल में किया प्रवचन.

 


20 अप्रैल (भंडुरी:गुज) वृक्षारोपण संपन्न. पांजरापोळा में किशनदाव बापुर, भ्राता महेंद्र गांधी, मीता बहन, दक्षा बहन इनके द्वारा किया गया.


19 अप्रैल (बिलासपूर छ.्ग.) विश्वशांती के लिए योगाभ्यास. इंदौर उपक्षेत्र के सभी सेवाकंेद्र की ओरसे सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन.


 

18 अप्रैल  (गांधीनगर)  उर्जा संरक्षण कार्यक्रम.  सेवाकेंद्र की औरसे आयोजित इस कार्यक्रम को ब्र.कु. केदारने सम्बोधित किया.


17 अप्रैल (मालिया हाटीना गुज.) बहनों का सम्मान. शहर की अग्रणी महिला श्रीमती हेमा बहन चोकसी ने ब्र.कु. मीता बहन का सम्मान किया.


 

16 अप्रैल  (राजकोट) सड़क सुरक्षा सप्ताह. सेवाकेंद्र की औरसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.


 

15 अप्रैल  (ग्लालियर) गोल्डन वर्ड में शिविर.  बहनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्नन्न हूआ. 


 

14 अप्रैल (मंगलौर) भ्राता करुणाभाईजी स्वर्णपदक से सम्मानित. आध्यात्मिक क्षेत्र में योगदान हेतु राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी अध्यक्ष, सायबर मीडिया तथा उपाध्यक्ष मीडिया प्रभाग को स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मानित कराया गया.

 


 

13 अप्रैल (पूना) फिल्म अभिनेता तथा सांसद सदस्य श्री. शत्रुघन सिन्हाजी को ईश्वरीय संदेश. ब्र.कु. रुपा. ब्र.कु. गीतीका. ब्र.कु. दिपक ने दिया संदेश.


12 अप्रैल (भोपाल) युनिसेफ कार्यक्रम में ब्रहमाकुमारीज् आमंत्रित. स्वच्छता अंत: पांथिक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन.


11 अप्रैल  (शान्तिवन) दादीजी का जनमदिन मनाया गया.  राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी दादी जानकीजी का 100 वाँ जनमदीन धुमधाम तथा हर्षोल्हास से मनाया गया. 


10 अप्रैल (फाजिल्का:पंजाब) आदर्श शिक्षक विषयपर प्रवचन. बी.के. भगवानभाई, माऊंट आबू ने ज्योति बी.एड्. कॉलेज में किया सम्बोधित.


 

09 अप्रैल (कोरबा) श्रीमद भगवद् गीता रहस्य. ग्राम सरईडीह में ब्र.कु . विद्या बहनने गीता के अध्याय से आध्यात्मिक स्पष्टीकरण् किया


08 अप्रैल (टिकरापारा:बिलासपूर) चिकित्सक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डॉक्टर्स का स्नेहमिलन तथा सम्मान समारोह.


07 अप्रैल (उस्मानाबाद) महिला दिवस मनाया गया. इस अवसपर पर महिला सशक्तिकरण मेला आयोजन किया गया.


06 अप्रैल (मा. आबू) दादी रतनमोहिनी जी का जनमदिन मनाया गया. वार्षिक मीटिंग में पधारें भाई बहनों के साथ मनाया जनमदिवस


05 अप्रैल (उचना:हरीयाना) ईश्वरीय सेवाओं की धूम. मधुबन से पधारे भगवान भाईजी के विभिन्न व्याख्यान संपन्न.


04 अप्रैल (पानीपत) मीडिया सम्मेलन. मीडिया के सम्पादकों के लिए आयोजित इस सम्मेलन में जाने माने पत्रकार पहूंचे. बीञ.के कमल दीक्षित, भोपाल, बी.के. शान्तनुभाई, मीडिया प्रभाग, मुख्यालय समन्वयक, मा. आबू, मधुकर द्विवेदी, वरीष्ठ पत्रकार भोपाल, बी.के. भारतभूषण, निर्देशक, पानीपत, भ्राता अवधेश बच्चन, दै. जागरण सम्पादक, आदियांने किया मुख्य सम्बोधन.


03 अप्रैल (आसाम) मूल्यशिक्षा अभ्यासक्रम. एमओयु साईन किया मान्यवरोंने.

 


02 अप्रैल (तुलजापूर:महा.) पूर्व मंत्री महोदय को ईश्वरीय संदेश. भ्राता मधुकरराव चौहान और अॅड धिरज पाटील को दिया संदेश.


 

01 अप्रैल (बोरवली:मुंबई) द स्पिरीट आफ लिडर. भ्राता केन ओ डोनेल, ब्राझिल ने किया मुख्य सम्बोधन. 223 से अधिक वीवीआयपीज मान्यवरों की उपस्थिती


 

नई टेक्नॉलॉजि(IT)

मनोरंजन